चुरहट में कांग्रेसियों की कायराना हरकत का करारा जवाब देगी जनता-सुरेन्द्र शर्मा

मुख्यमंत्री जी पर हमला तात्कालिक नहीं योजनाबद्ध था- सुशील रघुवंशी
कोलारस / शिवपुरी- मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन से कांग्रेस कुंठित और बेचैन हो गई है, उसे समझ में आ रहा है कि उसका सत्ता में आने का सपना अब कभी पूरा नहीं होगा। कुंठाओं से उपजी हताशा कांग्रेस को इस स्तर तक ले जाएगी कि वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी के वाहन पर ही पथराव करेंगे, यह सोचकर ही शर्म आती है। लेकिन इस बात के पुख्ता प्रमाण सामने आए हैं कि अजय सिंह के विधानसभा क्षेत्र में हुआ यह कायराना हमला सोची समझी साजिश का नतीजा है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कलेक्ट्रेट के सामने धरने को संबोधित करते हुये कहाा।
 मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा रविवार शाम सीधी जिले के चुरहट पहुंची, जहां कांग्रेस के लोगों ने मुख्यमंत्री के रथ पर पथराव किया था। घटना के समय मुख्यमंत्री  चैााहान रथ में मौजूद थे, लेकिन जनता के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से पत्थर उन्हें नहीं लगा और वे सुरक्षित हैं। 
 उन्होंने कहा कि पथराव को कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने अंजाम दिया । 
 रघुवंशी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के रथ पर पथराव और सभा में उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से कई तो कांग्रेस के पदाधिकारी हैं, वहीं अन्य लोग किसी न किसी तरह कांग्रेस अथवा नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं।सभी भाजपा  की मांग है की जन नायक मुख्यमंत्री जी पर हमला करने वालो पर कानूनी कार्यवाही हो। 
                प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक  नरेंद्र विरथरे  ने कहा कि कांग्रेस अपनी
संभावित हार से बौखला गई है और हताशा में इस तरह के कृत्य करा रही है, जो लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले कई दिनों से प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग करती रही है, लेकिन हमने संयम बरता क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता अनुशासित और संस्कारित हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को संयम और शांति के साथ काम करने तथा संवाद और संपर्क के माध्यम से विजय के लिए जनता का आशीर्वाद लेने को कहा है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी कायराना घटनाएं निंदनीय हैं और इसके लिए जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विनम्र, सादगीपसंद और गरीबों की चिंता करने वाले मुख्यमंत्री पर इस तरह के हमले का जवाब प्रदेश की 7 करोड़ जनता देगी। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं और मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा जारी रहेगी और चैााथी बार भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर राज्यमंन्त्री  राजू बाथम, वीरेंद्र रघुवंशी,ओमी गुरु , हेमंत ओझा, दिलीप मुदगल,मदन विहारी श्रीवास्तव, अमित भार्गव, डॉ राकेश राठौर,भानु दुबे,हरिओम राठौर,अभिषेक शर्मा,मुकेश चौहान,के पी परमार,संदीप भार्गब, गिर्राज शर्मा,दीपक,अनिल राठौर,सतीश भार्गब, जीतू गोड,राहुल खटीक,सुनील यादव,राजीव जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म