मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर हुआ पथराव, मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई

Image result for shivraj par bhopal m pathrab photoभोपाल- सीधी के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज पर हुई पथराव की घटना के बाद राजनीति गर्मा गई है। सत्तापक्ष के विपक्ष पर हमले तेज हो चले है। घटना को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है, साथ ही आईजी को निदेर्शित करते हुए 24 घंटे के अन्दर आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा है।उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जिस किसी का भी हाथ है उसे छोड़ा नही जाएगा, चाहे फिर वो बड़ा आदमी हो या छोटा।वही उन्होंने इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर चुरहट में ही क्यों पथराव हुआ है यह जांच का विषय है। दरअसल, घटना के बाद गृहमंत्री ने कहा है कि सीधी में मुख्यमंत्री  की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पथराव की घटना की मैं निंदा करता हूँ। ये हमला प्रदेश के उन गरीबों, किसानों और महिलाओं पर हमला है, जिन्होंने इस रथ यात्रा का समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता व उनके प्रति जनता के स्नेह व आशीर्वाद ने कांग्रेस को बौखलाहट व हताशा में डाल दिया है।इन कायराना हरकतों का प्रदेश की जनता जवाब देगी।सीधी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक हरकतें  शिवराज  की जन आशीर्वाद यात्रा व जनता जनार्दन के आशीष को रोक नहीं पाएगी। मप्र की जनता हर पत्थर का जवाब देगी। वही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन हमलों के चलते मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। घटना के जांच के आदेश दिए गए है, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।बता दे कि चुरहट कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का विधानसभा क्षेत्र है।यह पहला मौका है जब जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन पर हमला किया गया है।मुख्यमंत्री समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है।वही कांग्रेस ने इसे नकारा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म