राजस्व और पुलिस अधिकारियों को दिये एसडीएम प्रदीप तोमर ने आवश्यक दिशा निर्देश

कोलारस- चुनावी तैयारी को लेकर कोलारस प्रशासन हाई अलर्ट पर एसडीओपी अमरनाथ वर्मा सहित टीआई  सतीश चौहानए तहसीलदार कोलारस रामनिवास शिकरवारएबदरवास तासिलदार मधुलता तोमर सहित कोलारस विधानसभा के समस्त चौकी प्रभारी रहे मौजूद। वैठक विगत दिवस देर शाम प्रारम्भ होकर रात्रि तक रही जारी। अभी से चुनाव को लेकर प्रशासन पर देखने को मिल रहा है अतरिक्त बोझ।
विगत दिवस 30 अगस्त को देर शाम प्रशासन की चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर एसडीएम  कार्यालय में एक वैठक का आयोजन किया गया। अक्टूबर में प्रभावी होने वाली आचार संहिता के मध्येनजर और नवम्बर में सम्पन्न होने वाले चुनाव की टॉप टू बॉटम फुलप्रूफ व्यस्था को लेकर उक्त वैठक का आयोजन किया गया था।
वैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय में किया गया जिसमें एसडीएम प्रदीप तोमर, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा सहित टीआई सतीश चौहान, तहसीलदार रामनिवास सिकरवार, बदरबास तहसीलदार मधुलता तोमर समस्त चौकी प्रभारी एसआई सुनील राजपूत, कमल गोयल, विकास यादव, धर्मसिंह कुशवाह, आर एस धाकड़ और निर्वाचन कार्यालय से अरविंद सिंह उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि इस समय चूंकि इस वैठक में उपस्थित सभी आधिकारिक चेहरे नवीन पदस्थ है तो उक्त चुनावी वैठक में भी तैयारी को लेकर पूरे प्रशासन पर नई ऊर्जा देखने को मिली। हालाकी भाजपा और कांग्रेस के सफेदपोश नेता भी अपनी चुनावी तैयारी की लेकर उक्त प्रशाशनिक अमले को येन केन प्रकारेण अपने राजनैतिक प्रभाव के चक्रव्यूह में घेरने की जुगत में है किंतु 
सभी अधिकारियों का खासा प्रशानिक अनुभव होने के कारण आगामी चुनाव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न होना निश्चित है। यही कारण है कि अभी से पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम  प्रदीप तोमर की अगुवाई में वैठकों के दौर का विगत दिवस श्रीगणेश भी हो गया।  बस चुनावी व्यस्तता के साथ साथ यदि उक्त प्रशासन जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके समाधान में इसी तरह तत्पर रहता है तो इस समय पदस्थ इन नवीन चेहरों के लिए ये उपलब्धि होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म