ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति द्वारा मोबाईल मालिका को उसका मोबाईल लौटाया

Image result for police ko mobile dete huye logo शिवपुरी- अाज  सुबह लगभग 10ः30 बजे गोलू पिता तेजराम रजक उम्र 24 साल निवासी अशोक विहार काॅलोनी का पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी आया और उसने बताया कि मुझे एसडीएम पब्लिक स्कूल की रोड़ पर एक मोबाईल मिला है पता नहीं किसका है आप मोबाईल मालिक को इस मोबाईल को सुपुर्द करने की कृपा करें, पर से पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे.) जितेन्द्र शाक्य के द्वारा उक्त मोबाईल पर फोन , मालिक का फोन आने पर उसे सूचना दी गई कि आपका मोबाईल पुलिस कण्ट्रोल रूम पर एक व्यक्ति द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए मुझे सुपुर्द किया है आप यहाॅ आकर अपना मोबाईल प्राप्त कर सकतें हैं। तत्काल वह व्यक्ति पुलिस कण्ट्रोल रूम मोबाईल के बिल कीमती 10 हजार रूपये का लेकर आया जिसमें उसकी और उसने बताया कि में अनुज पिता कैलाश नारायण यादव उम्र 17 साल निवासी भौंती हाल. मुकाम रघुवंशी कोठी के पास शिवपुरी में रह रहा हूॅं आज दिनांक 03.09.18 को में सुबह लगभग 09ः00 बजे बाजार गया था बाजार से लौटते समय लोअर की पाॅकेट से मेरा मोबाइल कहीं गिर गया तब से में अपना मोबाईल ढूंड़ रहा था आपका धन्यवाद जो आपने मेरा मोबाईल ईमानपदारी मुझे लौटाया एवं पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी का बहुत-बहुत आभर व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म