जिलें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस द्वारा जप्त की अवैध शराब
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अवैद्य शराब के व्यवसाय में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध जारी अभियान के तहत जिलें के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 06 प्रकरणों में 4650 रूपये की अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना सुभाषपुरा़ द्वारा ग्राम हिम्मतगड़ से आरोपी गिर्राज पिता जादौ पाल उम्र 30 साल निवासी टेंहटा हिम्मतगड़,थाना सुभाषपुरा के कब्जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमती 1100 रू की जप्त कर आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।
थाना कोलारस द्वारा रेल्वे पुल के पास राई रोड़ गुगवारा से आरोपी कमरलाल पिता मन्ना जाटव उम्र 35 साल निवासी पनवारी के कब्जे से अवैध कच्ची शराब 06 लीटर कीमती 600 रू. जप्त कर आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया। थाना बदरवास द्वारा सरकारी स्कूल ग्राम बदखेड़ा के पास सेे आरोपी रतन पिता गोदा आदिवासी उम्र 35 साल निवासी बदखेड़ा के कब्जे से अवैध कच्ची शराब 06 लीटर कीमती 600 रू. जप्त कर आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया। थाना रन्नौद द्वारा ग्राम हिचोनिया पुलिया के पास से आरोपी रामकुमार पिता शीतल सिंह तोमर उम्र 45 साल निवासी हिचोनिया के कब्जे से अवैध कच्ची शराब 05 लीटर कीमती 500 रू. जप्त कर आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।
थाना अमोला द्वारा ग्राम जुगहा थाना आमेला आरोपी मोतीलाल पिता जानकी पाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम जुगहा के कब्जे से 17 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमती 850 रू जप्त कर आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।थाना सुरवाया द्वारा सरकारी संस्था मण्डी के सामने शिवपुरी लिंक रोड़ से आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता चैखेलाल शर्मा उम्र 30 साल निवासी सरकारी संस्था मण्डी के सामने शिवपुरी लिंक रोड़ के कब्जे से अवैध कच्ची शराब 05 लीटर कीमती 500 रू. की जप्त कर आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया। थाना खनियाधाना द्वारा ग्राम सिलपुरा से आरोपी शिमला पत्नी गुलाब कंजर उम्र 56 साल निवासी ग्राम सिलपुरा़ के कब्जे से अवैध कच्ची शराब 05 लीटर कीमती 500 रू. की जप्त कर आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।
Tags
शिवपुरी