मानीपुरा के एसबीआई बैंक के एटीएम से आ रही लगातार करंट लगने की घटनाये

कोलारस- के मानीपुरा में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मेंं लगातार कई बार शिकायतें करने के पश्चात भी दिन व दिन एटीएम के गेट में करंट लगने संबंधी घटनायें आती रहती है न वहां पर कोई गार्ड तैनात है न ही गेट लगता है, जिसके परिणाम स्वरूप उसमें गाय आदि घुस जाती हैं जिससे उन्हें करंट लगने का खतरा भी बना रहता है व गायों के बैठने से  गोंबर व गंदगी मची रहती है  केवल कैमरे नाम मात्र के लिए लगे हुये है, और न ही एटीएम पर कोई गार्ड  निगरानी करता है जिससे आये दिन मनुष्य व पशुओं दोनों को करंट लगने से मौत का भय बना रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म