शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाएंगे अध्यापक-बन्दना

कोलारस -शिवपुरी-5 सितंबर को शिक्षक दिवस से पहले ही अध्यापकों ने मोर्चा खुल दिया है। इसका विरोध भी व्यापक रूप से अध्यापक करेंगे।मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की प्रांताध्यक्ष महिला मोर्चा वंदना शर्मा द्वारा बताया कि जब हम शिक्षक ही नही तो कैसा शिक्षक दिवस,सरकार द्वारा लगातार अध्यापकों को गुमराह किया जा रहा है ।जब तक जस का तस शिक्षाविभाग और समान पदनाम नही तब तक हम विरोध करते रहेंगे। 5 सितंबर को हम सभी अध्यापक शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप मे सभी विद्यालयो में काले कपड़े  व काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस का विरोध करके सरकार को संदेश देगे की शिक्षा विभाग के अलावा कुछ  नही है मंजूर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म