कोलारस- कोलारस तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम काठी में बुधबार को फसल बीमा कम्पनी के अधिकारी , ग्राम सेबक और पटबारी फसल की प्लाट कटिंग करने आये जिसमे गॉव के रकबा नंबर 210 ( रामरतन धाकड़ ) खेत पर प्लाट कटिंग की जानी थी लेकिन ग्राम सेबक और फसल बीमा कंपनी की टीम द्वारा ग्राम कांठी के किसानो को प्लाट कटिंग कर उसका सही रिजल्ट देने के लिए रूपये की मांग की जोकि किसानो द्वारा रूपये न देने पर प्लाट कटिंग नहीं की और ग्राम सेबक और बीमा कम्पनी के अधिकरी चले गए इस पूरी घटना का विडिओ किसानो द्वारा बना लिया है जिसमे अधिकारी प्लाट कटिंग छोड़कर जाते हुए स्पस्ट दिखाई दे रहे है ! खेत पर गॉव के किसान रामरतन धाकड़ ,रामजीलाल , वनबारीलाल , हरिवंश ,ऊधम सिंह , राजेश ,हरिचरण धाकड़ आदि समस्त किसानो द्वारा बहुत कहने पर भी प्लाट कटिंग नहीं की गयी !