शिवसेना द्वारा घोषित इन चार प्रत्याशीयों में दो महिला एवं दो पुरुष हैं जो कि अपने अपने क्षेत्रों में कहीं न कहीं किसी न किसी प्रकार से अपना बिशेष प्रभाव भी रखते हैं ।
ये हैं शिवसेना के प्रत्याशी-
शिवसेना द्वारा चार विधानसभाओं के लिए घोषित प्रत्याशियों में शिवपुरी से भगवा धारी हिन्दू शेरनी कहलाने वाली शालू गोस्वामी ,करैरा से मनीषा वर्मा ,कोलारस से श्यामलाल कुशवाह ,पोहरी से धर्मेंद्र धाकड़ शामिल हैं ।