शिबसेना के चार प्रत्याशी उतरे चुनाव मैदान में

.com/-dLGoO98-Q20/W9aiuN4y1iI/AAAAAAAAAgk/Iq1X4cop5HU-xKJlt6ftS5D854Am80EigCHMYCw/विधानसभा चुनाव 2018 के लिए शिवसेना ने अपने चार प्रत्याशीयों को चुनाव मैदान में उतार दिया है और ये चारों प्रत्याशी पूरी दमखम के साथ अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं ।
शिवसेना द्वारा घोषित इन चार प्रत्याशीयों में दो महिला एवं दो पुरुष हैं जो कि अपने अपने क्षेत्रों में कहीं न कहीं किसी न किसी प्रकार से अपना बिशेष प्रभाव भी रखते हैं ।
ये हैं शिवसेना के प्रत्याशी-
शिवसेना द्वारा चार विधानसभाओं के लिए घोषित प्रत्याशियों में शिवपुरी से भगवा धारी हिन्दू शेरनी कहलाने वाली शालू गोस्वामी ,करैरा से मनीषा वर्मा ,कोलारस से श्यामलाल कुशवाह ,पोहरी से धर्मेंद्र धाकड़ शामिल हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म