कोलारस-कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव कोलारस ब्लॉक के दीघोद सेक्टर के ग्राम हरिपुर,भेरोगढ, टृडयाबत,विजयपुरा, केलधार, बदीपुरा,नारायणपुरा,बरखेडी,झाडेल,टोरिया, रामपुरी,बडेरा,राछी,अटरूनी सहित अनेक गांवो में पहुंचे और ग्रामीणो से सम्पर्क कर उनसी समस्योओ को सुना। इस अवसर पर विधायक यादव के साथ ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष एवं समस्त कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।