टिकट वितरण पर बोले विजयवर्गीय- नए चेहरों को मौका, कटेंगे पुराने नाम

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि 1 नवंबर तक बीजेपी एमपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों की घोषणा कर सकती है. लेकिन इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टिकट वितरण बड़ा बयान दिया है.
आजतक से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दो टूक कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में कई पुराने चेहरों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका देने जा रही है. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भोपाल आए थे और जब आजतक ने उनसे टिकट बंटवारे में पुराने चेहरों के नाम काटे जाने से जुड़ा सवाल पूछा तो विजयवर्गीय ने कहा कि 'हम नए चेहरों को मौका देते हैं, इस बार भी देंगे. हो सकता है जब नए चेहरे को मौका देंगे तो पुराने लोगों के टिकट कटेंगे.'
इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने पुराने नामों को काट कर नए चेहरों को टिकट देने की बात को सकारात्मक रूप से देखने को कहा और बोले कि जब वह खुद और शिवराज सिंह चौहान युवा थे तब भी पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो अब युवाओं को मौका क्यों ना मिले? विजयवर्गीय के इस बयान से उन खबरों को बल मिल रहा है जिसकी चर्चा बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हो रही है कि बीजेपी कई पुराने और बड़े नाम वाले नेताओं के टिकट इस बार काट रही है.
कांग्रेस ने कसा तंज
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेता मध्य प्रदेश में लगातार कम हो रहे जनाधार को भांप चुके हैं और इसलिए चुनाव से पहले ही नतीजों की आशंका को देखते हुए ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि हार का ठीकरा किसी और के सिर फोड़ा जा सके.
मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटे हैं और इन सभी सीटों पर एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद चुनाव नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म