बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 133 रुपये हुआ सस्ता, सब्सिडी वाले की कीमत 6 रुपये घटी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा है कि  सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलेंडर की कीमत 6.52 रुपये घटी है। वहीं बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 133 रुपये सस्ता हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की कीमत अधिसूचना के अनुसार 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 500.90 रुपये होगी जो पहले 507.42  करोड़ रुपये थी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन ने आज बताया कि 1 दिसंबर से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलिंडर 133 रुपये सस्ता मिलेगा। इसके लिए अब ग्राहक को 809.50 रुपये देना होगा। अभी इसकी कीमत 942.50 रुपये थी।

भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार में गिरावट, आर्थिक वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत

इसी प्रकार सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 507.42 रुपये से घटाकर 500.90 रुपये की गयी है। इस प्रकार उपभोक्ताओं को प्रति सिलिंडर 6.52 रुपये की राहत मिलेगी।

इस साल मई के बाद यह पहला मौका है जब रसोई गैस के दाम घटाये गये हैं। इस बीच सात बार कीमतों में वृद्धि की गयी थी। नवंबर में दो बार रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाये गये।  इंडियन ऑयल ने बताया कि अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर में सुधार से कीमतों में कटौती की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म