शिवपुरी जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 28 नवम्बर को हुए मतदान के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज मतगणना स्थल पी.जी.कॉलेज शिवपुरी में फार्म 17(ए) की समीक्षा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में की गई। समीक्षा दौरान पाया गया कि मतदान केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।
Tags
शिवपुरी