हरीश भार्गव - शीलकुमार यादव - मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मंगलवार की दोपहर 28 विधायको को कैविनेट मंत्री के रूप में शपथ मध्य प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल द्वारा दिलाई गई। निर्धारित मंत्रीयो में अभी 8 विधायको को मंत्री मण्डल में शामिल और किया जा सकता है। मध्य प्रदेश में मंत्री मण्डल की शपथ के बाद अब असंतुष्टï विधायको को अगले फेर बदल में संतुष्टï करने का कार्य मुख्यम मंत्री कमलनाथ द्वारा किया जायेगा। साथ ही दो विधायको को विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी बनाया जाना शेष है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 52 जिलो के प्रभारी मंत्री भी 28 मंत्रीयो में से ही तय किये जाने है। इसके अलावा निगम मण्डलो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी असंतुष्टï या नाराज कार्यकर्ताओ से लेकर हारे हुये विधायको में से ही किया जाना है।
शिवपुरी का प्रभारी मंत्री सिंधिया की सहमति पर इनमें से बनने की संभावना
शिवुपरी जिले की हम बात करें तो यह जिला क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा क्षेत्र में आता है गुना जिले से दो विधायको को मंत्री मण्डल में शामिल किया जा चुका है जिसमें एक सिंधिया समर्थक तो दूसरे दिग्विजय सिंह के बेटे को मंत्री मण्डल में शामिल किया जा चुका है। मंत्री मण्डल में शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले से किसी को शामिल नही किया गया है जबकि दोनो ही जिले सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र में शामिल है। राजनैतिक विशेषज्ञो की माने तो मंत्री मण्डल के अगले विस्तार में अशोकनगर से एक विधायक को मंत्री मण्डल में शामिल किया जा सकता है जबकि शिवपुरी जिले से सिंधिया के सहमत होने पर केपी सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री की हम बात करें तो सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र के तीनो जिलो में सिंधिया समर्थक मंत्रीयो को जिले के प्रभारी मंत्री बनाया जाना तय है जिसमें शिवपुरी जिले से प्रभारी मंत्री के रूप में मंत्री मण्डल गठन के बाद तीन नाम निकल कर सामने आये है जिनमें प्रद्युम सिंह तोमर, संजू सिसोदिया, इमरती देवी में से किसी एक को शिवपुरी जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने की संभावनाये नजर आ रही है।
शिवपुरी जिले से इन नेताओ को मिल सकता है निगम मण्डल में स्थान
निगम, मण्डल अध्यक्ष उपाध्यक्षो की नियुक्ति भी राज्य शासन द्वारा जल्द की जायेगी इसमें भी कांग्रेस के नेताओ को यह पद दिये जायेगे जिसमें सिंधिया अपने समर्थक कांग्रेसियो को निगम मण्डल अध्यक्ष के रूप में शामिल कराने का प्रयास करेगे। शिवपुरी जिले से सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेताओ की हम बात करें तो कोलारस विधानसभा प्रभारी अशोक चौधरी, कोलारस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, शिवुपरी के पूर्व विधायक गणेश गौतम एवं पोहरी के पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला के अलावा जिले से कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओ को भी निगमो में अध्यक्ष उपाध्यक्ष बना कर राज्य मंत्री का दर्जा क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति पर प्रदेश सरकार जल्द कर सकती है। शिवपुरी जिले में सिंधिया समर्थक दो विधायको को पहली बार विधायक बनने के कारण मंत्री मण्डल में शामिल करने की संभावना कम नजर आती है। इस कारण अशोकनगर जिले से एक विधायक को मंत्री मण्डल में अगले विस्तार में शामिल किये जाने की संभावनाये बनी हुई है।
