बदरवास- वदरवास के ग्राम दीवानसाब की बामोर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा गया। जिसका आज बिधि बिधान से उद्धघाटन रन्नौद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन शर्मा द्वारा किया गया इस मौके पर स्थानीय सरपंच दामोदर , देवीलाल नेता जी, निरपाल सिंह ,पवन शर्मा ,बलराम खटीक आदी मौजूद रहे।