विधायक बनने के बाद जनता के विधायक का जनता कर रही है जोरदार स्वागत



हरीश भार्गव - शाकिर खान कोलारस-बदरवास-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को विधायक बनने की जितनी खुशी हुई उतना ही सरकार न बन पाने का मलाल उनको है। इसी तरह नेताओ को वीरेन्द्र रघुवंशी का विधायक बनने का अफसोस  है उतनी ही खुशी क्षेत्र की जनता के अंदर है कुल मिला कर चाहे कांग्रेस के हो या भाजपा के कोई भी नेता वीरेन्द्र रघुवंशी को विधायक किसी भी हालत में बनाने को तैयार नही थे केवल 25 प्रतिशत भाजपा एवं 10 प्रतिशत कांग्रेस के नेताओ से लेकर क्षेत्र की जनता के सहयोग से वीरेन्द्र रघुवंशी कोलारस विधानसभा सीट से कांटे के मुकावले में चुनाव जीतने में सफल हुये ।



आभार सभा में जनता कर रही है भव्य स्वागत
विधायक बनने के बाद वीरेन्द्र रघुवंशी का कोलारस बदरवास के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में मतदाताओ का आभार कार्यक्रम जारी है। अभी तक करीब आधा सैंकडा गांवो में पहुंच कर वीरेन्द्र रघुवंशी मतदाताओ का आभार व्यक्त कर चुके है। शहर से लेकर गा्रमीण क्षेत्रो में मतदाताओ द्वारा जोशीला स्वागत वीरेन्द्र रघुवंशी का किया जा रहा है। कहीं फूल माताओ के साथ मिठाई खिला कर तो कहीं फलो से तोल कर क्षेत्र के मतदाता जनता के विधायक का स्वागत कर रहे है। स्वागत कार्यक्रमो में भले ही नेता लोग कम पहुंच रहे हो किन्तु जनता के विधायक का जनता द्वारा स्वागत देख कर लगता है कि जनता ने चुनाव के दौरान जो सहयोग किया था वह स्वागत के रूप में झलक रहा है। गुरूवार को नावान्तुक जिलाधीश श्रीमति अनुग्रह पी. से सौजन्य भेंट करने के बाद रघुवंशी मतदाताओ के बीच पहुंचे और शुक्रवार को कोलारस विधायक मतदाताओ का आभार व्यक्त करने के लिए दोपहर 1 बजे बडोखरा, 2 बजे झूलना, 3 बजे बेरखेडी, 4 बजे अजलपुर में पहुंच कर विधानसभा चुनाव में मिली एतिहासिक जीत पर मतदाताओ का आभार व्यक्त करने पहुंचेगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म