गुड्डू जैन के निधन पर किया कोलारस के लोगों ने किया गहरा शोक व्यक्त

  
कोलारस-    कोलारस के सदर बाजार में निवास करने वाले गुड्डू जैन, पुत्र बाबूलाल जैन ,उम्र 42 वर्ष ,का बीते रोज गुरुवार को बीमारी के चलते निधन हो गया, वह बहुत समय से बीमार चल रहे थे देवेंद्र जैन शिक्षक, सीनू टाइगर, के छोटे भाई थे ,इनके पिता बाबूलाल जैन शिक्षक हैं ,इनके निधन की खबर सुनकर कोलारस नगर में शोक की लहर छा गई ,गुरुवार की सुबह इन का अंतिम संस्कार भड़ौता मुक्ति धाम पर किया गया ,जिसमें इनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए, गुड्डू जैन के निधन पर कोलारस के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है ,शोक व्यक्त करने वालों में, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस ,नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, कोलारस मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया ,छोटा खेमरिया, हरीश भार्गव ,ओपी भार्गव, देशपाल राजावत ,प्रमोद शिवहरे, दीपक  वत्स, अनंत सिंह जाट ,रामजी लाल धाकड, बालवीर    निवोरिया ,नवल सिंह सोलंकी ,बबलू राजावत, विष्णु सिंघल ,जयपाल जाट,पवन िशवहरे ,केशव सोनी ,सतीश भार्गव, मुकेश बैरागी ,विवेक व्यास  वैभव श्रीवास्तव ,केशव शर्मा ,धर्मेंद्र गौड़ श्री राम गोड, आजाद गुप्ता ,अरुण शर्मा ,सहित समस्त लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म