बैंको से लिए गए फर्जी ऋणों की शिकायतों की जांच हेतु समितियां गठित

 जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत सहकारी बैंको/समितियों एवं अन्य बैंको से लिए गए ऋणों को फर्जी तरीके से दिखाए जाने पर कार्यवाही किए जाने की समस्त शिकायतों/अनियमितताओं की जांच कराए जाने हेतु कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अपर कलेक्टर शिवपुरी की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया है। 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जारी आदेश में गठित समितियों के अध्यक्ष अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान रहेंगे। शिवपुरी अनुभाग के लिए गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद और तहसीलदार शिवपुरी रहेंगे। अनुभाग पोहरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोहरी डॉ. मुकेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल, तहसीलदार पोहरी, करैरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करैरा श्री यू.एस.सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री के.सी.ठाकुर, तहसीलदार करैरा, पिछोर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिछोर श्री बी.पी.पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद वाजपेयी और तहसीलदार पिछोर, कोलारस के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस श्री अशीष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी.सिंडोस्कर और तहसीलदार कोलारस को रखा गया है। 
    कलेक्टर ने महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शिवपुरी एवं जिला पंजीयक, सहकारी संस्थाएं शिवपुरी को निर्देशित किया है कि गठित जांच समिति द्वारा जांच से संबंधित अभिलेख मांगे जाने पर उपलब्ध कराएगें। उक्त समिति को समय-समय पर प्राप्त शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदन जिलाधीश कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगी और शिकायतों के लिए पृथक से पंजी का भी संधारण किया जाए। गुलाबी रंग के आवेदन पत्र की पूर्ति त्वरित की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म