कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बने हलवाई, तले समोसे

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बने हलवाई, अशोकनगर में तले समोसे
मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अलग अंदाज में नजर आए. सिंधिंया कांग्रेस के युवा नेता और मध्य प्रदेश के गुना से सांसद हैं. मध्य प्रदेश के सिंधिया राजघराने के चिराग के तौर परलोग इन्हें जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि सिंधिया समोसे भी तल लेते हैं.
युवाओं में खासे लोकप्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अशोकनगर जिले की एक दुकान पर समोसे तलते हुए नजर आए. दरअसल, सिंधिया अशोकनगर जिले के 3 दिन के दौरे पर हैं और गुरुवार को जब वो गांधी पार्क इलाके से गुजर रहे थे, तो अचानक उन्होंने एक दुकान के सामने अपना काफिला रुकवाया और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता सिंधिया ने पहले तो समोसे के लिए मैदे के खोल में आलू डाला और फिर अपने हाथों से खौलते तेल की कढ़ाई में समोसे डालकर उसे तलना शुरू कर दिया.
View image on TwitterView image on Twitter
आज मैं अशोकनगर में लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप द्वारा आयोजित " विकास की दौड़ " मे शामिल हुआ। कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले 500 से भी ज़्यादा युवाओं के जोश और उतसाह को मेरा सलाम। युवा ही अशोक नगर को विकास की ओर ले जाएंगे ।
333 people are talking about this

बता दें कि सिंधिया घराने से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर-चम्बल संभाग में खासा रुतबा है और ऐसे में जब लोगों ने उन्हें समोसे की दुकान पर समोसे तलते देखा तो हर कोई हैरान रह गया.पहले बेल चुके हैं रोटी
ये कोई पहली बार नहीं है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाने पीने की चीज पर हाथ आजमाया हो. इससे पहले एक बार सिंधिया रोटी भी बेल चुके हैं. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया अप्रैल 2017 में भिंड जिले के अटेर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, तब उन्होंने तोरकपुरा गांव में मायाराम जाटव के यहां ना केवल खाना खाया था, बल्कि उनके घर में आटा भी गूंथा था और फिर रोटियां बेली थीं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म