कोलारस रेडक्रास सोसायटी द्वारा गुगवारा स्कूल में मिठाई,कोपी,पेन किट वितरित किये


वच्चो से कहा स्कूल के वाद घर पर पढाई करे -एसडीएम तिवारी

 कोलारस -रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रा. विद्यालय गुगवारा स्कूल के छात्र छात्राओ को रेडक्रास के सदस्यो द्वारा कोपी एवं पेन किट वितरित की गई । रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम आषीश तिवारी द्वारा कार्यक्रम का शुआराम्भ किया गया । वच्चों को कोपी एव पेन किट वितरित किऐ साथ हीबच्चों को मिठाई खिलाकर उनसे पहाडे गिनती एवं प्राथमिक हिन्दी लिपि के वारे में पूछा गया । गुगवारा गाँव के आदिवासी कॉलोनी के वच्चे पढते है । एसडीएम तिवारी ने ऑगनवाडी केद्र की जानकारी ली । रैडक्रास के सचिव वीके गोयल ने वच्चों को खाना खाने से पहले एंव बाद में हाथों को साफ किये । इस मौके पर रेडक्रास सचिव वीके  गोयल सदस्य सुरेश जैन,ओपी भार्गव,मनीष शर्मा, शिक्षिका मनीषा शर्मा , शिक्षक भार्गव सहित अनेक महिलाऐ वच्चे कार्यक्रम मे भारी संख्या मे उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म