एक दर्जन लोगो की मन्नत पूरी होने पर 40 किलो मीटर लेटकर दी परिक्रमा


विशोक व्यास -कोलारस-कोलारस तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम सेसई खुर्द की तीन महिलाओं द्वारा भडोता के पास स्थित रेशम देवी स्थान पर बच्चों की बीमारी को लेकर मन्नत के रूप में अर्जी सेसई खुर्द की महिलाओं द्वारा लगाई गई थी उक्त महिला सहित अन्य भक्तो की मन्नत पूरी होने पर रविवार की सुबह 4 बजे के करीब ग्राम सेसई खुर्द से करीब एक दर्जन महिलाएं पुरुष ब बच्चो के साथ पेंड यानी कि लेटकर 40 किलोमीटर से भी अधिक भडोता मार्ग स्थित रेशम देवी के लिऐ रवाना हो गए जिनके मंगलवार तक माँ देवी के दरवार में पहुचकर दर्शन कर एवं भंडारा कन्या भोज  किया जाएगा। रमेशी बाई के यहाँ 45 वर्ष में जाकर पुत्र प्रप्ति हुई थी। 3 वर्ष पहले पुत्र हुआ इसके बाद अब परिक्रमा लगाई गई। वही हरकुमल वाई के लडके सुमित की हालत खराब रहती थी जिसको लेकर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही थी लेकिन रेशम देवी पर अर्जी लगाई थी तो दो वर्षो से सुमित कोल बीमरी से छुटकारा मिला इसके बाद यह लोग साथ मे एवं तीन महिलाएं पेेेेेंड भरते हुये हरकुमल,रमेशी,वचन वाई एवं इनके साथ मे चलने बाले साथी,यशपाल यादव,लल्ली राम यादव,गोपाल यादव,अभिषेक ,सुमित ,छोटू,मोनू,रवीना,यह सभी लोग सेसई खुर्द से भडौता स्थित रेशम मईया के दर्शनो के लिए आज पहुंचेगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म