कांग्रेसियो ने किया सांसद सिंधिया का स्वागत


कोलारस- कोलारस में निबोरिया पार्ट्स पर 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोशीला स्वागत किया गया जिसमेें कोलारस विधानसभा की प्रभारी श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, दिलीप दीक्षित , कोलारस 
मंडल अध्यक्ष बलवीर निबोरिया सांसद प्रतिनिधि नवल जाटव प्रदेश  किसान कांग्रेस महामंत्री हेमंत गोयल जसवंत पाल, संदीप चंदेल, वीर सिंह जाटव, राजू कुशवाह राजापुरा, विजय कुशवाह, वाले बंधु ,मुन्नू चाचा राकेश जाटव, हरिओम जाटव, हीरालाल कोली ,गोपाल कोली,  श्रीमती गीता खटीक, शांति खटीक ,राजाराम रघुवंशी, छोटू रघुवंशी, लाला रघुवंशी, सीताराम जाटव, हुलकैया आदिवासी, गुलाब आदिवासी छोटा आदिवासी, बिल्लू जाटव और बिल्लू सरदार, मातादीन जाटव, राजेश जाटव, राकेश जाटव, संतोष मिश्रा, संगम पाठक, अजय खटीक, धनीराम सेन, दिलीप जाटव,  कल्याण जाटव, तुलसी आदिवासी आदि लोगो ने सांसद सिंधिया का स्वागत किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म