भारत ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 52 साल में पहली बार किया कमाल

भारत ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 52 साल में पहली बार किया कमाल
भारतीय टीम ने वेलिंगटन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रन से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 252 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 44.1 ओवरों में 217 रन पर आउट हो गई.भारत की जीत में सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया. युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद शमी एवं हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिला. अंबति रायडू को 'मैन ऑफ द मैच' और मोहम्मद शमी को 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया.भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ 4-1 से वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत 52 साल से न्यूजीलैंड का दौरा कर रहा है, लेकिन इससे पहले वह कभी भी किसी भी फॉर्मेट में एक सीरीज में चार मैच नहीं जीत पाया था. 

  • न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड- (2 सीरीज जीत गया भारत)

    1. 1975-76: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

    2. 1980-81: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

    3. 1993-94 : ड्रॉ- 2-2 (4)

    4. 1998-99 : ड्रॉ- 2-2 (5)

    5. 2002-03: न्यूजीलैंड 5-2 (7) से विजयी

    6. 2008-09: भारत 3-1 (5) से विजयी

    7. 2013-14: न्यूजीलैंड 4-0 (5) से विजयी

    8. 2018-19: भारत 4-1 (5) से विजयी
  • भारत ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 52 साल में पहली बार किया कमाल
    10 / 10
    भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज 4-1 से जीतकर 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला भी ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी. टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे. 
  • एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म