हिम्मतपुर पुलिस की सराहनीय पहल गायों के पैरों मे बंधे तार रस्सो को छुडवाकर बचा रहें हैं कई मवैशियो की जान

हिम्मतपुर चौकी पर पदस्थ प्रधान  आरक्षक हरदयाल जौशी सहित सैनिक रामकिशन यादव, सतीश शर्मा, सिन्नाम राजपूत के व्दारा इन दिनों हिंदू धर्म की गौ माता  के प्रति बहुत ही सराहनीय पहल की जा रही कई किसानों व्दारा आवारा मवेशियों व्दारा किसान की फसल को नुकसान पहुचाते हैं जिससे गुस्साऐ किसानो व्दारा गौ माता के साथ बहुत ही घिनौना कृत्य देखने को इन दिनों मिल रहा है जैसे कि गायों के पीछे के दोनों पैरों को पतले रस्सों य तारों से बांध दिया जाता है और बह मवेशी फिर ज्यादा तेज चल नही चल सकता है  और न ही दौड सकता है कुछ मवैशी तो एक महीने बाद मर भी जाते हैं 

लेकिन  हिम्मतपुर पुलिस चौकी के जवानों द्वारा मवैशियो की जान बचाई जा रही गौ माता के पैरो मे बंधे तारो को पुलिस के जवानों व्दारा खोलकर उनकी जान बचाई ज रही हैं अभी तक पुलिस के जवानों द्वारा लगभग एक दर्जन से अधिक मवेशियों के पैरों के बंध खोलकर मवैशियों की जान बचाई ज चुकी है 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म