शिवपुरी। आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों को सुचारू रूप से मतदान केंद्र पर क्रियान्वयन की दृष्टि से भाजपा की जिला बैठक आज स्थानीय मुद्गल भवन पर आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह यादव लोकसभा संयोजक सूर्य प्रकाश तिवारी लोक सभा विस्तारक कोमल सिंह पवैया वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर शर्मा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी संभाग महा संपर्क अभियान प्रभारी राजू बाथम भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी लोकसभा सह संयोजक जगराम सिंह यादव के मार्गदर्शन में रखी गई। जिसमे लोकसभा चुनाव की दृष्टि से आगामी कार्ययोजना की व्यापक समीक्षा की गई। लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मेंं आम आदमी, गरीब और किसान को सीधा लाभ पहुंचा है। देश की तरक्की मोदी सरकार के विशेष प्रयासों से संभव हो पाई है। विश्व में आज भारत के प्रति बना सकारात्मक वातावरण और तेजी से बढ़ती आर्थिक तरक्की हमारी ताकत है। जबकि कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार के प्रति कम समय में ही जनता की भावना नकारात्मक हो गई है। आम जनता में कांग्रेस को लेकर ना तो विश्वास है और ना ही उत्साह, इस बात को सिद्ध करता है कि कांग्रेस और श्री कमलनाथ मध्यप्रदेश की जनता का अल्प समय में ही विश्वास खो चुके है।
यादव ने कहा कि मतदान केन्द्र स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के साथ-साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। आप सभी कुशल प्रचारक के रूप में मोदी सरकार की उपलब्धियो और संगठन की कार्ययोजनाओं को आम जनता तक पहुंचायेंगे।
बैठक में मार्गदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने मोदी सरकार के कार्यकाल को विकास को समर्पित बताते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी योजना की जानकारी दी साथ ही विधानसभा, मंडल और मतदान केन्द्र स्तर पर होने वाले आयोजनों की जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाब की दृष्टि से कार्यक्रम प्रभारियो की घोषणा की ।
गुना लोकसभा चुनाव विस्तारक कोमल पवैया ने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए आगामी कार्ययोजना व संगठन के आयोजनों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को आने वाले चुनाव में बूथ पर फोकस करना है क्योकि बूथ जीत चुनाव जीता।इसके साथ ही बैठक को सूर्य प्रकाश तिवारी, महाजनसंपर्क संभाग प्रभारी राजू बाथम,जिला प्रभारी, सुरेन्द्र शर्मा, ओमी जैन, हेमंत ओझा, अजीत जैन आदि ने भी मार्गदर्शन दिया।
अवसर पर
पूर्व विधायक प्रहलाद भारती माखनलाल राठौर प्रीतम लोधी भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम गोपाल चौधरी हेमंत ओझा महामंत्री ओमी गुरु रामू बिंदल अजय जुनेजा बीके गुप्ता गजेंद्र सिंह किरार कपिल जैन पृथ्वीराज जादौन जगदीश रावत बृजेश सिंह तोमर भानु जैन विपिन खेमरिया रामबाबू मंगल हरनारायण कुशवाह केरन सिंह लोधी गुलाब सिंह धाकड़ मुरारी लाल धाकड़ धनपाल यादव ओमी जैन बीनू शर्मा,लक्ष्मी जाटव, सरोज धाकड़ दिलीप मुद्गल भानु दुबे डॉ राकेश राठौर सोनू विरथरे अमित भार्गव मुकेश चौहान डॉ महेश आदिवासी गणेश धाकड़ अखिलेश भार्गव के साथ बड़ी जिले के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा के आगामी कार्यक्रम इस प्रकार है
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं जिसमें 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस 12 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक मेरा परिवार भाजपा परिवार महा संपर्क अभियान 15 -16 फरवरी को पिछड़ा वर्ग का राष्ट्रीय अधिवेशन पटना में 14 फरवरी को गुना लोकसभा का बूथ समिति सम्मेलन अशोक नगर में ,16 फरवरी को युवा मोर्चा का क्लस्टर सम्मेलन गुना में, 17 फरवरी को संभाग का बुद्धिजीवी सम्मेलन ग्वालियर में, 23 व 24 फरवरी को किसान महाकुंभ गोरखपुर में, 23 फरवरी को टाउन हॉल कार्यक्रम दिल्ली में, 26 फरवरी को प्रत्येक बूथ पर कमल ज्योति अभियान ,24 फरवरी को बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम व जिले में एक बड़ा कार्यक्रम तथा 2 मार्च को विधानसभा स्तर पर युवा मोर्चा की मोटरसाइकिल महारैली का आयोजन किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों के जिले के प्रभारी नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मेरा घर भाजपा परिवार के जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा युवा मोर्चा बाइक रेली के प्रभारी हेमंत ओझा युवा संवाद कार्यक्रम प्रभारी अजीत जैन बूथ- पालक संयोजक सम्मेलन प्रभारी अजय जुनेजा बुद्धिजीवी संपर्क अभियान प्रभारी डॉ अजय खेमरिया महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती मंजूला जैन कमल ज्योति प्रभारी रामेश्वर बिंदल हितग्राही संपर्क अभियान प्रभारी अनुराग अस्थाना हरिओम नरवरिया आजीवन सहयोग निधि प्रभारी वीरेंद्र रघुवंशी श प्रभारी ओमी जैन मन की बात कार्यक्रम प्रभारी प्रहलाद भारती पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी माखनलाल राठौर जगदीश रावत को नियुक्त किया है
Tags
शिवपुरी
