
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी देशभर में 160 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. शनिवार को शिवराज सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र शुक्ल के भाई और विंध्य के नेता विनोद शुक्ल कांग्रेस में शामिल हो गए. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और अजय सिंह राहुल के सामने विनोद शुक्ल समेत कई अन्य नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में कम से कम 22 सीटें जीतेगी. कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सीटें घट रही हैं. बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में देशभर में ज्यादा से ज्यादा 160 सीट ही जीत पाएगी.
इंदौर-भोपाल में बीजेपी को आ गया पसीना
बीजेपी को भोपाल और इंदौर से अब तक उम्मीदवार ना तय कर पाने पर कमलनाथ ने बीजेपी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि इंदौर-भोपाल में प्रत्याशी तय करने में बीजेपी को पसीना आ गया है. कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही बीजेपी को प्रत्याशियों के लिए विज्ञापन निकालना पड़ेगा. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को विज्ञापन वाली सरकार बताकर जमकर हमला किया था और उस वक्त की शिवराज सरकार पर विज्ञापनों के जरिए करोड़ों रुपये की बर्बादी का आरोप लगाया था.
तीन-चार दिन में सभी नाम हो जाएंगे तय
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले तीन से चार दिनों में लोकसभा की बची हुई ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लेगी. उन्होंने कहा कि दो दिन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. इसके बाद सीईसी की बैठक में उम्मीदारों के नाम पर मुहर लग जाएगी.
Tags
मध्यप्रदेश