कोलारस- कोलारस नगर के मानीपुरा में निवास करने बाले जैक्शन भार्गव साखनौर बाले एवं अखिलेश भार्गव की चाचाी का रविवार की दोपहर हृदय गति रूक जाने के चलते निधन हो गया है यह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड कर गई है। इनके निधन पर कोलारस नगर के अनेक लोगो ने शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है शोक व्यक्त करने बालो में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस ,नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, कोलारस मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया ,छोटा खेमरिया, हरीश भार्गव , डॉ. राजकुमार गुप्ता, ओपी भार्गव, सोमदत्त शर्मा दाऊ होटल मानीपुरा, ओमप्रकाश शर्मा, दीपक गुप्ता, सीताराम गुप्ता, देशपाल राजावत ,प्रमोद शिवहरे, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट ,रामजीलाल धाकड, बालवीर निवोरिया , विष्णु सिंघल ,केशव सोनी ,सतीश भार्गव, मुकेश बैरागी ,विवेक व्यास वैभव श्रीवास्तव ,केशव शर्मा ,धर्मेंद्र गौड़ श्री राम गोड, आजाद गुप्ता ,अरुण शर्मा ,सहित समस्त लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है
Tags
कोलारस