कोलारस विधानसभा मुख्यालय के कल्याणजी गार्डन भारतीय स्टेट बैंक के पीछे रविवार की सुबह 9 बजे से देर शाम तक नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें विभिन्न बीमारियो की जांच कर उनका हर संभव इलाज किया जायेगा। शिवपुरी में डीडीएम हॉस्पीटल ईदगाह के सामने काफी समय से पेट दर्द, फिसर, बवासीर, भगंदर, खूनी बवासीर, लेट्रिन में खून आना जलना पडना, मस्सो का फूलना एवं गुदा से संबंधित समस्त बीमारियो का इलाज चिकित्सक रौनक शर्मा बी.ए.एम.एस., सी.के.एस. जनरल फिजीशियन एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा शिवपुरी से लेकर तहसील एवं ग्रामीण स्तर के लोगो को इन बीमारियो के इलाज एवं उनसे बचाव कैसे किया जाये इसको लेकर चिकित्सक डॉ. रौनक शर्मा पेशनर्स एशोसियेशन के द्वारा रखे गये स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने रविवार की सुबह 9 बजे से देर शाम तक कोलारस के कल्याणजी गार्डन में उपस्थित रहेगे। जिसके लिए इन बीमारियो से पीडित सभी लोग अपने पंजीयन कराकर शिविर के माध्यम से नि:शुल्क जानकारी एवं स्वास्थ्य लाभ जल्द से जल्द कैसे प्राप्त हो इसके लिए शिविर में सुबह के समय आकर जानकारी तथा परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है। उक्त शिविर का आयोजन पेंसनर्स एसोसियेशन के द्वारा लोगो को नि:शुल्क लाभ देना है जिसमें कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग उक्त बीमारियों से पीडित होने पर अपना अपना पंजीयन समय से पूर्व कराकर शिविर के माध्य से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
Tags
कोलारस