कोलारस-मध्य प्रदेश में भंग पडी सोसायटियों में से विपणन सहकारी सोसायटी मार्यादित कोलारस तहसील कोलारस जिला शिवपुरी के द्वारा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्व में सम्पन्न कराली गई थी जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया पर सरकार द्वारा सोसायटियां भंग करने केे कारण रोक लगी हुई थी जिसको लेकर भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी एवं चुनाव प्रक्रिया द्वारा निर्वाचित सदस्यो द्वारा माननीय हाईकोर्ट में आवेदन किया गया जिस पर न्यायालय ने विपणन सहकारी संस्था कोलारस के द्वारा सदस्यो की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाने को आधार मानते हुये संचालक मण्डल के अध्यक्ष उपाध्यक्षो की चुनाव प्रक्रिया को रोके जाने के संबंध में सुनवाई करते हुये आदेश दिया कि सदस्यो का चुनाव पूर्ण हो चुका है चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने के बाद बीच में रोका जाना संभव नही है अत: प्रशासन को मार्केटिंग सोसायटी कोलारस की चुनाव प्रकिया शीर्घ सम्पन्न कराने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया। जिसके क्रम में शुक्रवार की दोपहर 11 बजे से 2 बजे के बीच सोसायटी के 7 सदस्यो में से संचालक मण्डल यानि कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव रिटर्निग अधिकारी विपणन सहकारी सोसायटी मर्यादित कोलारस उमेश जैन द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिसमें संचालक मण्डल के सभी पदो का चुनाव निर्विरोध शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें श्रीमति जयंती दांगी पत्नि स्व. प्रहलाद दांगी पचावली को अध्यक्ष, श्रीमति शारदा पत्नि सुरेश रावत को उपाध्यक्ष , रामस्वरूप रावत रिझारी को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी में मार्केटिंग प्रतिनिधि, मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मार्यादित भोपाल में मार्केटिंग प्रतिनिधि, कृषि उपज मण्डी कोलारस में मार्केटिँग प्रतिनिधि, श्रीमति प्रतिज्ञा पत्नि जगत दांगी पचावली को जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित शिवपुरी में मार्केटिंग प्रतिनिधि, जिला सहकारी संघ मर्यादित शिवपुरी में मार्केटिंग प्रतिनिधि के रूप में सर्व सम्मति से भेजने का निर्णय लिया गया इनके अलावा अन्य सदस्यो में श्रीमति नीबू बाई पत्नि गजराज सिंह सदस्य, पुक्खा जाटव सदस्य,राजाराम दांगी सदस्य के साथ विपणन सहकारी सोसायटी मार्यादित कोलारस का चुनाव रिटर्निंग अधिकारी उमेश जैन द्वारा सम्पन्न कराया गया।
विरोधियो ने चुनाव प्रक्रिया को रोकने का किया प्रयास, न्यायालय से मिली राहत- रिझारी
शुक्रवार की दोपहर मार्केटिंग सोसायटी कोलारस के 7 सदस्यो के बीच संचालक मण्डल की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुये भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियो से लेकर नेताओ ने मार्केटिंग सोसायटी कोलारस की चुनाव प्रक्रिया रोकने के लिए प्रशासन पर पूरा दबाव बनाने का कार्य किया कांग्रेस के नेताओ ने प्रशासन पर दबाव बनाते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बीच धारा 144 लागू होने के कारण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न नही हो सकती जिसको लेकर कांग्रेस के मंत्रियो से लेकर नेताओ ने प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया। किन्तु माननीय न्यायालय का आदेश का पालन करने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर विपणन सहकारी संस्था मार्यादित कोलारस के संचालक मण्डल के 7 सदस्यो जिनकी चुनाव प्रक्रिया पूर्व में हो चुकी थी जिनके बीच शेष सदस्यो की पूर्ति न होने पर भी पूर्व में निर्वाचित सदस्यो के बीच निर्वाचन की प्रक्रिया माननीय न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिसके बाद लोकतंत्र की मजबूती एवं न्याय की जीत रामस्वरूप रिझारी ने कहा।
भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा प्रशासन पर चुनाव प्रक्रिया को रोकने के लिए कांग्रेसियो के द्वारा दबाव बनाने को लेकर जब कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी से प्रतिक्रिया जानना चाही तब उनका कहना था कि आचार संहिता के बीच सोसायटी के निर्वाचन की प्रक्रिया कैसे हो रही है। इसको लेकर मेरे द्वारा प्रशासन से शिकायत अवश्य की गई थी किन्तु प्रशासन ने बरिष्ठ अधिकारियो से मार्ग दर्शन लेने के बाद बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश में आचार संहिता के चलते चुनाव प्रक्रिया को रोका नही जा सकता। जिसके बाद शुक्रवार को सोसायटी का चुनाव कराने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है जहां तक मंत्रियो द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाने का सबाल है इसके संबंध में हरवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नही है।
Tags
कोलारस