कोलारस- मां कैलादेवी के दर्शन की चाह में आज कोलारस नगर से सैंकडो भक्तगण प्रतिवर्ष की भाांति इस वर्ष भी पैदल केलादेवी माता के दर्शन करने के लिए रविवार की सुुबह निकले जिनमें बच्चे, बुजुर्गो सहित महिलाये भी शामिल है यात्रा पर निकले भक्तो का कोलारस नगर से लेकर शिवपुरी तक दर्जनो जगह ंभव्य स्वागत किया जिनमें सदर बाजार पसारी मंदिर पर दिलीप बैश्य, आलोक गुप्ता, कोलारस बस स्टेण्ड पर बफाती शाह, खालसा ढावा पर संजीव सिंह सरदार, ऊधम सिंह जाट द्वारा जाट होटल पडोरा एवं चतुर सिंह यादव द्वारा बडौदी पर स्वागत किया गया एवं सफल यात्रा की कामनाये की। पैदल यात्रा जाने बाले भक्तो में किशन सिंह यादव, बसंत श्रीवास्तव, छोटा श्रीवास्तव, अमर सिंह, लक्ष्मण कुशवाह, जगदीश दाऊ, मानसिंह जादौन, छोटू सुगन, राम सिंह कुशवाह, भैया श्रीवास्तव, वानवीर यादव, खटटू बाबा, शिशुपाल कुशवाह, रानू भार्गव, अतर सिंह कुशवाह, छोटू खेरापत, दिलीप बैश्य सहित अनेक भक्तगण शामिल है।
Tags
कोलारस