बदरवास-ग्वालियर से इंदौर जाने बाली ट्रेन ट्रेक पर चल रहे विद्युतीकरण की लाईन में उलझ गई। इस दौरान इतनी जोर की आबाजें आई कि यात्री समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। गनीमत यह रही कि इस दौरान ट्रेन के ड्रायवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल इंमरजैंसी ब्रेक लगा दिए। जिससे ट्रेन रूक् गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही गुना से बदरवास के बीच के रेलवे ट्रेक पर विद्युतिकरण का काम सम्पन्न हुआ है। जिसपर रेलवे विभाग ने इंजन दौडा कर इसका जायजा भी लिया था। परंतु विगत रात्रि में भिण्ड से इंदौर जा रही इंटरसिटी बदरवास के पास इस विद्युतीकरण की लाईन के तारों में उलझ गई। जिससे तार पहीयों के नीचे आकर बुरी तरह फस गए। गनीमत रही कि इस लाईन में विद्युत सप्लाई बंद थी। बरना बडा हादसा तय था। तत्काल ट्रेन के ड्रायवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इंमरजैंसी ब्रेक लगाए। जिससे उक्त ट्रेन रूक गई। ट्रेन के रूकने के बाद स्थानीय स्टेशन के कर्मचारीयों और ड्रायवरों ने तारों को निकालने का प्रयास किया। परंतु वह सफल नहीं हो सके। तत्काल उक्त मामले की सूचना गुना दी गई। जहां टीम पहुंची और लगभग 4 घण्टे चले इस रेस्क्यू के बाद ट्रेन को निकाला गया। उक्त ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 4 घण्टे बाद रबाना हो सकी।
Tags
बदरवास