रात्री में चोरो ने किये लाखो के आभूषणो पर हाथ साफ

chor cartoon photo के लिए इमेज परिणाम

 बदरवास- बदरवास थाना परिसर से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक लाख रूपए के आभूषण पार कर दिए। इस दौरान रात्रि ने परिजनों की नींद खुली तो चोरों ने परिजनों पर पथराब कर लगभग 1 लाख रूपए का माल पार कर ले गए। इस दौरान चोरों ने पडौसी के घर से भी एक एलसीडी पार कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ला उर्फ राजेश सोनी की राजेश्वरी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। घर के अंदर परिवार के साथ राजेश सो रहे थे। तभी शटर तोडने की आवाज आई। उठकर देखा तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। डायल 100 पर कोई रिस्पोंस नहीं मिला। फिर थाने फोन लगाया।  पुलिस जब तक पहुंची, चोर एक लाख रुपए कीमत के आभूषण चुराकर भाग चुके थे। एवं पडोसी के घर से एलईडी भी चोरी चली गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म