कोलारस में हो रही संगीतमय श्रीरामकथा की अमृत वर्षा


कोलारस- कोलारस नगर के रामलीला मैदान मे ंचल रही श्रीरामथा मंदाकिनी में अमृत वर्षा हो रही है चंदेरी की पौर मे ंहनुमान मंदिर में नव दिवसयी श्रीराम कथा मंदाकिनी के आयोजन में कथा बाचक श्री श्री 1008 श्रीराम बालक दास वेदांती महाराज  के साथ पूजन एवं पाठ के लिये बृन्दावन धाम से पधारे आचार्य श्री विष्णुकान्त त्रिवेदी बडे सुदर प्रकार से मंत्रो का उच्चारण किया जा रहा है समस्त भक्तजनो को श्रीराम चन्द्र जी के वनवास की कथा सुनाई। कथा सुनने कोलारस नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के भक्त भी आ रहे है नगर में श्रीरामकथा रूपी अमृत वर्षा हो रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म