भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय की सुरक्षा हटाने पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय समिधा की सुरक्षा हटाए जाने को मुख्यमंत्री कमलनाथ का निंदनीय कदम बताते हुए इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया है।
गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी सिमी का जाल खत्म नहीं हुआ है और वो कोई भी घटना को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए सरकार तत्काल संघ कार्यालय की सुरक्षा जैसी थी वैसी करे नहीं तो बीजेपी अपने स्तर पर संघ को सुरक्षा देगी। इसके साथ गोपाल भार्गव ने चेतावनी दी हैं कि अगर संघ के किसी कार्यकर्ता को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चुनाव के नाम पर संघ कार्यालय की सुरक्षा हटाने को बहानेबाजी बताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
भोपाल में संघ कार्यालय समिधा को बीजेपी सरकार के समय सुरक्षा मिली थी, जो पिछले 16 साल से लगातार जारी थी, लेकिन सोमवार को चुनाव में सुरक्षा बलों की कमी का हवाला देकर सुरक्षा को हटा दिया गया था। इसके बाद अब कांग्रेस सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है।
Tags
मध्यप्रदेश