सिंहवासा तालाब में छात्र की लाश मिली, लुकवासा निवासी छात्र गुना में रहकर कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी



 कोलारस-कोलारस अनुविभाग के लुकवासा में निवास करने बाले प्रदीप की गुना. कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहवासा तालाब में बुधवार सुबह लाश मिली। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर मामला जांच में ले लिया है। पुलिस जांच के अनुसार उक्त युवक रात को घर से निकला है। क्योंकि सुबह 3:05 पर कैंट क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर रोड पर लगे कैमरे में युवक रनिंग स्थिति में दिख रहा है। जबकि सुबह 9 बजे तक युवक वापस नहीं लौटा है। मृतक के चाचा विवेक ओझा ने बताया है कि उसके भतीजे का नाम प्रदीप (20) पुत्र सुरेश ओझा है। प्रदीप गुना के कैंट क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम लुकवासा में रहते हैं। प्रदीप गुना में भले ही किराये के मकान में रहता है लेकिन वह प्रतिदिन खाना खाने पास ही में रहने वाली अपनी बहिन के घर जाता था। सोमवार सुबह से ही प्रदीप गायब था। इस दिन वह न तो कोचिंग गया और न ही बहिन के घर खाना खाने। इसके बाद बहिन ने अपने पति को जानकारी दी। उन्होंने सबसे पहले प्रदीप की कोचिंग वाले सर से पूछा तो बताया गया कि आज वह कोचिंग नहीं आया। हर संभव स्थान पर तलाश करने के बाद जब प्रदीप की कोई जानकारी नहीं मिली तो माता पिता को जानकारी दी गई। जिसके बाद वह गुना आए और कैंट थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। वहीं प्रदीप की खोज के लिए साशल साइट का भी सहारा लिया गया लेकिन कोई जानकारी सामने नहीं आई। बुधवार दोपहर करीब 11 बजे कैंट क्षेत्र स्थित सिंगवासा तालाब में एक युवक की लाश उतराती मिली, जिसकी पहचान प्रदीप ओझा के रूप में हुई। प्रदीप के चाचा विवेक ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए फिजीकल तैयारी हेतु प्रदीप प्रतिदिन अपने दोस्त के साथ सुबह रनिंग पर जाता था लेकिन घटना वाले दिन वह प्रदीप के साथ नहीं गया। क्योंकि एक दिन पहले उसके दोस्त ने कहा था कि कल तू मुझे सुबह सुबह जगाने मत आना। 
अभी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे किसी पर हत्या का शक जाहिर हो। प्रदीप गुना में अपनी बहिन के घर के पास ही एक रघुवंशी के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग जाता था। खाना अपनी बहिन के यहां खाता था। रविवार शाम को तो खाना खाने बहिन के घर गया था लेकिन सोमवार को नहीं पहुंचा। हाल ही में प्रदीप आरक्षक की परीक्षा देने ग्वालियर गया था और रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। प्रदीप के मोबाइल की लास्ट लोकेशन पटेल नगर पारदी एरिया क्षेत्र की आ रही है। इस पर भी पुलिस जांच कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म