कोलारस-भारतीय जनता पार्टी मंडल कोलारस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की बैठक सिधिया द्वारा बुधवार को ली गई व्यापारियों के साथ बैठक करने से लेनदेन विक्रय का समय 11:00 बजे सुबह से प्रारंभ होता है इसी समय में कृषि उपज मंडी मैं किसानों के माल की बोली व्यापारियों द्वारा लगाई जाती है इसी दौरान सिंधिया ने व्यापारियों की मीटिंग में जबरन अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर व्यापारियों की बैठक की और जबरन अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया है जिसके चलते दूर-दराज से आए किसान परेशान होते रहे और मंडी बिना पूर्व सूचना के बंद रही जो की आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है भारतीय जनता पार्टी मंडल कोलारस मंडी बंद का घोर विरोध करती है भारतीय जनता पार्टी कोलारस मंडल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेजा है भारतीय जनता पार्टी मंडल के कार्यकर्ता सहित कोलारस विधानसभा प्रभारी रामजी लाल धाकड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमारिया सहित मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी किसान लोग ज्ञापन देते समय उपस्थित हुए कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी को भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि बिना पूर्व सूचना के मंडीबंद रही और दोपहर में खुली जो की आचार संहिता का सीधा साधा उल्लंघन है भारतीय जनता पार्टी मंडल कोलारस मंडी बंद का घोर विरोध कर चुनाव आयोग को अवगत कराती है और अनुरोध करती है कि सिंधिया के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन करने की उचित कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से करती है ज्ञापन सौंपने वालों में कोलारस विधानसभा प्रभारी रामजीलाल धाकड, भाजपा विधानसभा सह प्रभारी शंकरलाल रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमारिया ,कुलदीप धाकड,दीपक लोधी, अरुण शर्मा, शिखर धाकड, संतोष खेमारिया, सतीश भार्गव, दुर्गेश कुशवाह ,दीपक चौबे ,विवेक चौबे, प्रमोद चतुर्वेदी, अनंत सिंह जाट सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी किसान उपस्थित हुए
Tags
कोलारस
