कोलारस -जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा भार्गव के निर्देशअनुसार ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति जमुना योगी ने वार्ड क्रमाक 13 का भ्रमण किया। सिंधिया के साथ काम करने के लिऐ महिलाओ से सम्पर्क किया एवं वैठक आयोजित की । जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ऊषा भार्गव ने ब्लॉक एवं शहर के चारो ओर जन सम्पर्क करने के निर्देश दिए है । उसी तारतम्य में जनसम्पर्क जारी है बैठ्क मेंविधान सभा प्रवक्ता एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी भार्गव, वैवभ श्रीवास्तव, गुड्डी, श्रीमती कृष्णा कुशवाह, कपूरी यादव, गीता कुशवाह, श्रीमती खुशवू जाटव सहित महिलाए उपस्थित थी । साथ ही 3 अप्रेल को लोकसभा सांसद श्रीमंत महाराजा सिंधिया के भब्य स्वागत की अपील की ।
Tags
कोलारस
