कोलारस की दुकानों पर नकली सामग्री की भरमार

 नगर की किराना दुकानों पर जमकर ग्राहकों को बेचीजा रही है नकली सामग्रियां 
 कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में स्थित किराना दुकानों पर इस समय व्यापक पैमाने पर उपभोक्ताओं को नकली सामग्री परोसी जा रही है जिसको खाने के बाद आम लोग बीमार हो रहे हैं और तरह तरह की बीमारियों की चपेट में बने हुए हैं कोलारस में अनेक स्थानों पर नकली सामग्री एवं मिलावट बाली सामग्री खुलेआम बेची जा रही है इसके बावजूद भी इन किराना दुकानों कोसंचालित करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके चलते उनके हौसले बुलंद बने हुए हैं कोलारस की एबी रोड पर तो नकली सामग्री की पैकिंग तक की जा रही है कभी कभी सैंपल भरने की कार्रवाई की गई परंतु ले देकर मामला निपटा दिया जाता है जिसके चलते व्यापारियों के हौसले बुलंदियों को छू रहे हैं और वह जमकर बड़े पैमाने पर नकली सामग्री को उपभोक्ताओं को खपारहे हैं

 इन स्थानों पर बड़े पैमाने पर बेची जा रही सामग्री
 कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में नकली सामग्री की भरमार है ग्रामीण अंचल रन्नोद खरई सेसईसडक़ लुकवासाडेहरवारा से लेकर कोलारस में बस स्टैंड ए बी रोड एपोच रोड सदर बाजार मानीपुरा रोड जेल कॉलोनी मैं सबसे अधिक नकलीसामग्री बिक रही है एबी रोड पर संचालित किराना दुकानों पर तो सरसों का तेल बेसन हल्दी मिर्ची शुद्ध घी डालडा मैं जमकर मिलावट का खेल खेला जा रहा है यहां पर दुकानदारों द्वारा अपने कर्मचारियों से नकली सामग्री की पैकिंग तक कराई जाती है और इस सामग्री को दुकानों पर बेच दिया जाता है यहां पर आश्चर्य वाली बात तो यह है कि किराना दुकान संचालकों को अधिक मार्जन इस सामग्री से प्राप्त होता है जिसके चलते वह यह कार्य करने में लगे हुए हैं खाद्य विभाग सहित प्रशासन यदि अचानक छापामार कार्यवाही को अंजाम दे तोलाखों रुपए की नकलीसामग्री दुकानों से बरामद हो सकती है और मिलावट करने वालों पर कार्यवाही भी हो सकती है बड़े बड़े व्यापारियों के गोदामों पर मिलावट युक्त नकलीसामग्री भरी पड़ी है प्रशासन को शीघ्र ही कार्यवाही करना चाहिए जिसके चलते इन सामग्रियों को खाने के बाद बीमार हो रहे उपभोक्ताओं को बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सकता है

 तंबाकू और नकली घी की हो रही है कोलारस में पैकिंग 
 कोलारस नगर में कुछ दुकानों पर तो तंबाकू से लेकर नकली घी की पैकिंग की जा रही है यहां पर घी100 से लेकर रूपेय 300 तक में आसानी से दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को दिया जाता है अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब 100  रुपए किलो मेंघीउपलब्ध हो जाता है तो फिर वह नकली है या असली आप खुद ही समझ सकते हैं कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में नकली घी की पैकिंग की जा रही है इस नकली घी में आलू सहित अन्य खतरनाक रसायन मिला दिया जाता है इसके चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं यहां पर प्रशासन की आंखों के सामने ही नकली मिलावटी घी से लेकर अन्य सामग्रियां ग्राहकों को दी जा रही है इसके बावजूद भी कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में संचालित किराना दुकानों पर छापामार कार्यवाही नहीं की गई इसके चलतेदुकान संचालकों व्यापारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म