हरीश भार्गव-शीलकुमार यादव- कोलारस-बदरवास-गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के लिए होने बाले मतदान में कुछ ही दिन शेष बचे है। आगामी 23 मई को समूचे देशभर के साथ गुना लोकसभा क्षेत्र का परिणाम भी हमारे सामने होगा गुना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली आठ विधानसभा क्षेत्रो की हम बात करें तो शिवपुरी, गुना, अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र से भले ही सिंधिया परिवार को हार मिली हो किन्तु शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा एक मात्र ऐसी विधानसभा है जहां से लोकसभा के चुनावो में महल का प्रत्याशी कभी चुनाव नही हारा है। उत्तर प्रदेश से लेकर ग्वालियर चंबल संभाग को मिला कर 44 सीटो पर सिंधिया चुनाव प्रचार में व्यस्त है। किन्तु जब भी वह गुना लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करते है वह लोकसभा के चुनाव में गुना शिवपुरी से मिली हार तथा कोलारस विधानसभा से मिली हार को भूल नही पाते है। कोलारस विधानसभा क्षेत्र से मिली शिकस्त में कई कांग्रेसी नेताओ की भूमिका संदिग्ध थी जिनकी सूची सिंधिया के पास मौजूद है। सिंधिया विधानसभा चुनाव हराने बाले नेताओ को फटकार भी कई बार लगा चुके है। अभी सिंधिया लोकसभा चुनाव के मोड में लगे हुये लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा का चुनाव हराने बाले कांग्रेसियो, पुराने कांग्रेसियो से लेकर नोट लेकर वोट बेचने बाले कांग्रेसियो को सिंधिया सवक सिखायेगे यह तय है अभी सिंधिया स्वयं की लीड बढाने तथा अन्य क्षेत्रो में कांग्रेस को जीत दिलाने में व्यस्त है। किन्तु आगामी समय में होने बाले संगठन के चुनावो से लेकर पंचायत, नगर निकाय, मण्डी के चुनावो में कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस यानि कि सिंधिया की नई 11 टीम दिखाई दे सकती है। जिसमें पुराने कांग्रेसियो की जगह इन 11 कांग्रेसियो को कोलारस विधानसभा की नई टीम में स्थान मिलने की जानकारी लोकसभा के पोलिंग वाई जीत के परिणाम के आधार पर सिंधिया 11 में नये चेहरो को मौका मिल सकता है।
लोकसभा का परिणाम आने के बाद कांग्रेस संगठन से लेकर नगर निकाय, पंचायतो, मण्डी से लेकर सोसायटी, जल संसाधन के चुनाव होना है जिनमें पुराने कांग्रेसियो की जगह सिंधिया अपनी नई टीम का गठन कर सकते है। जिसमें इन कांग्रेसियो को शामिल किया जा सकता है। सिंधिया की नई टीम में पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, कांग्रेस महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कोलारस धर्मेन्द्र जैन, पूर्व जनपद पंचायत बदरवास के उपाध्यक्ष शिवनंदन पडरया, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत, पूर्व मण्डी डायरेक्टर प्रहलाद यादव, रन्नौद कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विपिन शर्मा, खतौरा क्षेत्र के युवा जुझारू नेता अमित यादव, कांग्रेस के नये कार्यकर्ता पूर्व डीएसपी नरेन्द्र आर्य बदरवास, बदरवास में अग्रवाल समाज में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने बाले हरीश उर्फ वल्ली ठेकेदार, कोलारस नगर के युवा कांग्रेस नेता रूद्राक्ष उर्फ गोलू गुढा बालो के नाम कोलारस विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के परिणाम के बाद बनने बाली कांग्र्रेस की नई टीम में इन्हे संगठन से लेकर आगामी चुनावो में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर सिंधिया की नई टीम के रूप में इन्हे मौका मिलने की जानकारी कांग्रेस के सूत्रो से निकल कर सामने आ रही है।