ग्राम डुंगासरा में चल रहे 1212 कुण्डीय महायज्ञ में कोलारस से पहुुंच रहे हजारो भक्त


कोलारस-1212 कुंडीय महायग महाकाल धाम डुंगासरा नईसराय जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर  रघुवंश शिरोमणि श्री कनकबिहारी दासजी महाराज जी एवं कथा वाचक  रामस्वरूप आचार्य जी के के द्वारा 1212 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें कोलारस , बदरवास सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो से हजारो भक्तगण पहुंच कर प्रसादी ग्रहण कर है एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर  रघुवंश शिरोमणि श्री कनकबिहारी दासजी महाराज जी एवं कथा वाचक  रामस्वरूप आचार्य जी चरणों में आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म