पाण्डेय को कैविनेट मंत्री, यादव के एमपी बनने पर भाजपा नेता भार्गव ने दी बधाई





कोलारस-भारत सरकार के मंत्री मण्डल गठन में उत्तर प्रदेश के चंदौली से एमपी निर्वाचित होने के बाद उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान भाजपा सहित एनडीए को करीब 65 सांसद निर्वाचित कराने में अहम भूमिका निभाने बाले महेन्द्र नाथ पाण्डेय को भारत सरकार के 19 कैविनेट मंत्रियो में शमिल कर कौंशल विकास एवं उद्यमता विभाग का मंत्रालय देकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राहा्रण समाज के गौरव श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय को कैविनेट मंत्री मण्डल में स्थान देकर कैविनेट मंत्री बनाये जाने पर उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि मध्य प्रदेश के भी ब्राहा्रण समाज का मान बढाने का कार्य किया है। महेन्द्र नाथ पाण्डेय उत्तर प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष बनने से पूर्व भी भारत सरकार में मंत्री का पद संभाल चुके है उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश में ब्राहा्रण समाज का मान बढाने पर महेन्द्र नाथ पाण्डेय को भाजपा नेता राजकुमार भार्गव ने ह्रदय से बधाई दी है। इसके साथ ही कांग्रेस के गढ गुना लोकसभा को ध्वस्त करके गुना से सांसद डॉ. केपी यादव के निर्वाचन में कोलारस से करीब 2900 से अधिक मतो से बढत दिलाने में अहम भूमिका निभाने बाले कोलारस के जुझारू विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का भाजपा पार्षद राजकुमार भार्गव कोलारस द्वारा ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। केन्द्र की मोदी सरकार में महेन्द्र नाथ पाण्डेय को कैविनेट मंत्री तथा गुना लोकसभा क्षेत्र से केपी यादव को सवा लाख मतो से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने बाले कोलारस के जुझारू विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का भी आभार भाजपा पार्षद भार्गव ने किया है। 


कोलारस विधानसभा से लगातार दो बार महल को मात देने का करिश्मा कर दिखाया विधायक रघुवंशी ने 

कोलारस विधानसभा क्षेत्र से विगत कुछ माह पूर्व निर्वाचित विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने लगातार दूसरी बार महल को मात देकर कोलारस के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है अभी तक के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से महल विरोधी विधायक तो कई बार बन चुके है किन्तु इस बार एक नया रिकॉर्ड कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बनाया है यह रिकॉर्ड अपने आप में एक मायने रखता है जिसमें लगातार 6 माह के अंदर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी स्वयं विधायक का चुनाव जीते और उसके बाद महल के लिए लोकसभा चुनाव में अपराजेय माने जाने बाली कोलारस विधानसभा से भी लोकसभा के चुनाव में करीब 2900 मतो से पहली बार आजादी के बाद महल के किसी उम्मीदवार को कोलारस से मात झेलनी पडी। आंकडे गवाह है कि भले ही विधानसभा के चुनावो मे ंजनता ने जो भी परिणाम दिये हो किन्तु लोकसभा के चुनावो में महल का उम्मीदवार किसी भी दल से खडा क्यो न हो जाये कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता ने महल के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतो से बढत दिला कर जीत में कोलारस विधानसभा के लोगो ने अहम भूमिका अभी तक अदा की थी जिसका रिकॉर्ड गवाह है किन्तु इस बार विधानसभा से लेकर लोकसभा दोनो ही चुनावो में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने पहले महल के प्रत्याशी को मात दी उसके बाद लोकसभा के चुनाव में महल के उम्मीदवार को हराने में कोलारस में रात दिन एक कर महल के प्रत्याशी को हराने का कोलारस से पहली बार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। विधानसभा के चुनावो में परिणाम जो भी रहे हो किन्तु बीते एक वर्ष पूर्व सम्पन्न हुये कोलारस विधानसभा के उप चुनाव में एक मात्र नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा से समूची मध्य प्रदेश सरकार को चुनौती देकर कोलारस विधानसभा से रिकॉर्ड मतो से कांग्रेस के उम्मीदवार को जिता कर अपनी बादशाहत का जो कारनामा कर दिखाया था उसे विधानसभा के आम चुनाव में तथा लोकसभा के चुनावो में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने तोडने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म