कोलारस विधानसभा से लगातार दो बार महल को मात देने का करिश्मा कर दिखाया विधायक रघुवंशी ने
कोलारस विधानसभा क्षेत्र से विगत कुछ माह पूर्व निर्वाचित विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने लगातार दूसरी बार महल को मात देकर कोलारस के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है अभी तक के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से महल विरोधी विधायक तो कई बार बन चुके है किन्तु इस बार एक नया रिकॉर्ड कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बनाया है यह रिकॉर्ड अपने आप में एक मायने रखता है जिसमें लगातार 6 माह के अंदर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी स्वयं विधायक का चुनाव जीते और उसके बाद महल के लिए लोकसभा चुनाव में अपराजेय माने जाने बाली कोलारस विधानसभा से भी लोकसभा के चुनाव में करीब 2900 मतो से पहली बार आजादी के बाद महल के किसी उम्मीदवार को कोलारस से मात झेलनी पडी। आंकडे गवाह है कि भले ही विधानसभा के चुनावो मे ंजनता ने जो भी परिणाम दिये हो किन्तु लोकसभा के चुनावो में महल का उम्मीदवार किसी भी दल से खडा क्यो न हो जाये कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता ने महल के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतो से बढत दिला कर जीत में कोलारस विधानसभा के लोगो ने अहम भूमिका अभी तक अदा की थी जिसका रिकॉर्ड गवाह है किन्तु इस बार विधानसभा से लेकर लोकसभा दोनो ही चुनावो में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने पहले महल के प्रत्याशी को मात दी उसके बाद लोकसभा के चुनाव में महल के उम्मीदवार को हराने में कोलारस में रात दिन एक कर महल के प्रत्याशी को हराने का कोलारस से पहली बार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। विधानसभा के चुनावो में परिणाम जो भी रहे हो किन्तु बीते एक वर्ष पूर्व सम्पन्न हुये कोलारस विधानसभा के उप चुनाव में एक मात्र नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा से समूची मध्य प्रदेश सरकार को चुनौती देकर कोलारस विधानसभा से रिकॉर्ड मतो से कांग्रेस के उम्मीदवार को जिता कर अपनी बादशाहत का जो कारनामा कर दिखाया था उसे विधानसभा के आम चुनाव में तथा लोकसभा के चुनावो में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने तोडने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Tags
कोलारस