कोलारस-युवा सैन समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन समीति द्वारा कोलारस में श्रीजी वेयर हाउस के सामने शहजाद अली कृषि फार्म पर 17 मई शुक्रवार को आयोजित कराया जा रहा है। सैन समाज सम्मेलन समीति के सुमत सैन एवं पूर्व मण्डी डायरेक्टर धनीराम सैन ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सैन समाज के 13 के करीब जोडो का पंजीयन हो गया है कोलारस में दूसरी बार सैन समाज द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। युवा सैन समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन समीति द्वारा जिले के सभी सेन समाज के लोगो से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई है।
Tags
कोलारस