ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ को लगाया जा रहा है पलीता


कोलारस-कोलारस जनपद पंचायत अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत चिलावद में निवास कर रहे जरूरतमंद लोग शासन की योजनाओ का लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रहे है। यहां पर मर्यादा अभियान में जमकर धांधली और ऐसे हितग्राही मौजूद है जिनके यहां शौचालय पहले जब पंचायत के खाते में रूपये आते थे तब कागजो में बना दिये जिसके चलते आज तक इन जरूरत मंद लोगो को शौचालय का लाभ नही मिला। सडको की बात करें तो आज भी ग्रामीण कीचड में से निकलने को मजबूर है पैंशन तक बुजुर्ग लोगो को नसीब नही हो रही। कुटीर के लिए भी ग्रामीण लोग भटक रहे है सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा सिर्फ ग्राम पंचायत चिलावद का विकास कागजो में फर्जी तरीके से किया जा रहा है। जनपद पंचायत में पदस्थ महिला जिम्मेदार अधिकारी भी ग्रामीण लोगो की शिकायत पर कोई कार्यवाही नही करती जिसके चलते अधिकारियों की शेह के चलते पंचायत में पदस्थ सचिव रोजगार सहायक भ्रष्टाचार कर रहे है और ग्रामो का विकास होने की बजह विनाश हो रहा है। यहां पर करीवन एक दर्जन ग्राम पंचायतो में जम कर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा हैं। सांसद निधि द्वारा वर्ष 2014 में पीएचई विभाग के द्वारा हैडपम्प की स्थापना की गई थी परन्तु हैडपम्प में पानी तो है बहुत देर में पानी आता है और हैडपम्प के आस-पास गंदगी व्याप्त है। इसी तरह पहले बनाई गई सडको को  देखने पर सडके ग्राम पंचायत से गायब है। यदि आलाधिकारी जांच करें तो बहुत बडा फर्जीबाडा निकल कर ग्राम पंचायत चिलावद में आ सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म