शिवपपुरी पुलिस द्वारा देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्ता


शिवपुरी  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना कोतबाली द्वारा देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। दिनांक 29.05.19 को थाना प्रभारी कोतबाली बादाम सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई कि पोहरी बस स्टेण्ड के पास एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतबाली व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया, पुलिस टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के मिला, आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मंगल सिंह मीणा पुत्र करण सिंह मीणा निवासी मोहम्मदपुर थाना मृगवास जिला गुना का होना बताया, आरोपी के कब्जे से मिले देशी कट्टा और जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतबाली बादाम सिंह यादव उनि कमल गोयल आर भूपेन्द्र आर जागेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

हजारों की स्मैक की बरामद

शिवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में जिला शिवपुरी अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।दिनाँक 28.05.2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पोहरी बस स्टैण्ड के पास  एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जिसके पास मादक पदार्थ (स्मैक) है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एसडीओपी शिव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली बादाम सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी तो बस स्टैण्ड पोहरी के सुलभ काॅम्प्लेक्स के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर वहाँ से जाने लगा जिसे टीम की मदद से रोककर नियमानुसार तलाशी की गयी तो उक्त व्यक्ति के पास से 06 ग्राम सफेद पाउडर स्मैक मिली, जिसकी कीमत 60000 रूपये है।उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम कमल पुत्र सुरेश राठौर 22 साल नि. राठौर मोहल्ला शिवपुरी का होना बताया। अपराध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत होने से मादक पदार्थ (स्मैक) को मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम के द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रशंसा की गयी।  इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतबाली बादाम सिंह यादव उनि अनुपम मिश्रा उनि अरविंद छारी आर हरकिशोर आर देवेन्द्र आर नरेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म