रोड पर लगा एटीएम खराब ग्राहक हो रहे हैं परेशान





आम लोग बैंकों में होते हैं परेशान दलालो को दी जाती है योजनाओं की जानकारियां 
कोलारस-कोलारस में स्थित अधिकांश बैंकों की हालत खराब है और ग्राहक बैंकों में अपने आवश्यक कामों के लिए जाते हैं तो उनको वापस लौटा दिया जाता है जिसके चलते लोग परेशान हैं खुद के ही रुपए लेने जब ग्राहक बैंक पहुंचता है तो उसे कहीं कंप्यूटर खराब होने तो कहीं लिंक ना चलनेका बहाना बनाकर वापस लौटा दिया जाता है सबसे खराब हालत कोलारस में एबी रोड पर स्थित स्टेट बैंक का दिखाई दे रहा है कोलारस की एबी रोड पर स्थित एक प्राइवेट बैंक शाखा के पास में स्थित एटीएम बीते दिनों से खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं और एटीएम की शटल पर ताला लगा हुआ है परंतु वहां लिखानही है कि यह एटीएम खराब है जिसके चलते लोग परेशानियां उठा रहे हैं कोलारस में लगे हुए अधिकांश एटीएम चाहे जब खराब हो जाते हैं यदि खुले भी रहते  हैं तो अनेक बार उनमें से पैसा तक नहीं निकलता है जिसके चलते लोग बैंक अधिकारियों को कोसते हुए नजर आते हैं और परेशानियां उठाते हैं बीते 2 दिनों से उक्त एटीएम खराब पड़ा हुआ है और बाहर से शटल लगी हुई है जिसके चलते लोग परेशानियां उठा रहे हैं 

आम लोगों को कम और दलालो को अधिक महत्व दिया जा रहा है  
बैंकों में राष्ट्रीय कृत बैंकों को केंद्र सरकार ने कोलारस में इसलिए खोला है कि बैंकों का लाभ आम लोगों जरूरतमंद लोगों को मिले और वह अपनी मेहनत की पूंजी जमा कर सकें और समय-समय पर रोजगार के लिए लोन भी बैंकों से आसानी के साथ उपलब्ध हो जाए परंतु कोलारस में संचालित केनरा बैंक स्टेट बैंक में सबसे अधिक लोग परेशान हो रहे हैं इन बैंकों में बिना दलालों के लोगों का कार्य नहीं हो पाता है बैंकों में दलालोको आसानी के साथ योजनाओं की जानकारी दे दी जाती है परंतु आम लोग पैसा भी निकालने आते हैं तो उनको परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं बेरोजगार युवकों के अनेक वर्षों से फार्म तक बैंकों में रखे रखे फाइलों की शोभा बढ़ा रहे हैं परंतु उनको अभी तक व्यवसाय करने के लिए लोन तक बैंकों ने नहीं दिए हैं जो लोग बैंक कर्मियों चपरासियों दलालो के खास होते हैं उनको लोन आसानी के साथ उपलब्ध करा दिया जाता है कुल मिलाकर एबी रोड पर स्थित स्टेट बैंक जगतपुर की राई रोड चौराहे पर स्थित केनरा बैंक में बैंक के खाता धारियों सहित आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता और उनको योजनाओं की जानकारी तक उपलब्ध नहीं कराई जाती और उनके स्वयं के रुपए निकालने में उनको परेशानियां उठानी पड़ती है साथ ही खाता खोलने वाले लोग भी बैंकों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो जाते हैं परंतु उनके खाते तक नहीं खोले जाते

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म