ग्राम पूरनखेडी में श्री लक्ष्मी महायज्ञ एवं संगीतमय श्री रामकथा का आयोजन 5 जून से

havan yag photo के लिए इमेज परिणाम
कोलारस-कोलारस नगर से लगभ 5-6 किलो मीटर दूर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर ए.बी. रोड पूरनखेडी मोहराई पर श्री लक्ष्मी महायज्ञ एवं संगीतमय श्री रामकथा का आयोजन श्रीश्री 1008 महंत श्री नृत्य गोपालदास जी महारा अयोध्या छोटी छावनी की कृपा से महंत श्री 108 कौश्ल्यादास जी महाराज द्वारा 15 वां यज्ञ कराया जा रहा है। श्रेष्ठ सुदी 2 बुधवार 5 मई को कलश यात्रा प्रारंभ कर, अग्नि स्थापना एवं पंचाग पूजन के कार्यक्रम के साथ यज्ञ का आयोजन शुरू होगा। जिसमें सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक यज्ञ का आयोजन किया जायेगा एवं दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रामकथा  बाचन सुश्री साध्वी ज्योति शास्त्री जानकी घाट बडा स्थान श्री अध्योध्या धाम द्वारा किया जावेगा। यज्ञ समीति द्वारा इस पावन यज्ञ में तन मन धन से सहयोग करने एवं यज्ञ में धर्म लाभ प्राप्त करने अधिक से अधिक संख्या में उपस्ति होकर पुण्य प्राप्त करने की अपील की है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म