चिलावद पंचायत में शौचालय कुटीर के लिए भटक रहे जरूरतमंद लोग
दीपक बत्स कोलारस -सरकार चाहे लाख प्रयास कर ले ग्राम को सुंदर और संपन्न बनाने के लिए परंतुकोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली अधिकांश ग्राम पंचायतों में मर्यादा अभियान से लेकर स्वस्थ भारत अभियान में जमकर चपत लगाई जा रही है साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में खुलेआम रुपए मांगे जा रहे हैं कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चिलावद में 1100 सौ के करीब लोग निवासरत हैं यहां पर निवास कर रहे लोग अनेक समस्याओं से परेशान हैं ग्राम पंचायत में पदस्थ सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनों को ना देते हुए अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं और अपने रिश्तेदारों सहित परिचितों को शासन की योजनाओं का लाभ दे रहे हैं और कागजों में अनेक लोगों को लाभ देकर रुपया खुद अपनी जेबों में भर लिया है ग्राम पंचायत चुनाव बाद में मुन्ना पुत्र श्रवण कुशवाह को शौचालय नहीं मिला इसी तरह हकके पुत्र फोदे कुशवाहको शोचालय यहां तक की कुटीर तक उपलब्ध नहीं कराई गई मर्यादा अभियान के अंतर्गत बनाए गए शौचालय में जमकर भ्रष्टाचार फर्जीवाड़ा सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा किया गया है रोजगार सहायक की मनमानी के चलते लोगों की समग्र आईडी तक नहीं बन पाई आईडी गलत होने के बाद से ही ठीक नहीं करी गई इसी तरह यहां पर बीते बषेसांसद निधि से हैंड पंप पीएचई विभाग द्वारा लगाया गया हेड पंप के आसपास गंदगी व्याप्त है और हेड पंप में पाइप ना होने के चलते बहुत देर में पानी आता है ग्राम पंचायत में 2 हेडपंप छोड़कर बाकी हेडपंप खराब पड़े हुए हैं जिसके चलते अनेक वर्षों से ग्रामीण लोग राम जानकी मंदिर के पास में बोरयाहेड पंप लगवाने की मांग करते आ रहे हैं परंतु उनकी समस्याओं की और किसी ने भी आज तक ध्यान नहीं दिया है यहां पर अनेक विधवा महिला सहित बुजुर्ग अपनी पेंशन बनवाने के लिए सरपंच सचिव के चक्कर लगा रहे हैं ग्राम पंचायत में डाले गए खरंजे उखड़ गए हैं अनेक खरंजा सरपंच रोजगार सहायक सचिव द्वारा कागजों में डाल दिए गए हैं और पैसा फर्जी काम की कार्यवाही कर निकाल लिया गया है यहां पर कराए गए सरकारी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं और घटिया स्तर के मटेरियल से निर्माण कार्य कराया गया है इसका लाभ ग्रामीण जनों को नहीं मिल पा रहा है अनेक बार ग्रामीण जनों ने आला अधिकारियों से शिकायत की परंतु सरपंच सचिव रोजगार सहायकों पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते उनके हौसले बुलंद बने हुए हैं और यह ग्राम पंचायत चिलावदका विकास करने की बजाह विनाश करने में जुटे हुए हैं फर्जी मास्टर रोल तैयार कर शासन के पैसे का दुरुपयोग ग्राम पंचायत चिलावद में किया जा रहा है
एक दर्जन ग्राम पंचायतों में चल रहा है भ्रष्टाचार
पटसारी गांव में शादी योग्य लड़कों की नहीं हो रही शादी सड़क ना बनने के फेर मे कोलारस जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चिलावदकिलावनीगढ सिघराई लुकवासा देहरदा सड़क गोहरी मोहराई मोहरा मकरारा सेसईसडक खोकर लेवा चादोरिया झाडेल मैं मनमानी भ्रष्टाचार जमकरचल रहा है इस में जनपद के अधिकारी उपयंत्री यहां तक कि कर्मचारी तक शामिल है इसके चलते सरपंच सचिव रोजगार सहायकों के हौसले बुलंद बने हुए हैं इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते उनके हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं इनग्राम पंचायतों में कूटीरशौचालय सहित निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ हैग्राम में रह रहे जरूरतमंदलोगों को मर्यादा अभियान से लेकर शासन की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है इसके चलते ग्रामीण जनों का मोहभंग हो चुका है और वह गांव में शिविर या अधिकारी आते हैं तो उनको वापस लौटा देते हैं आज भी पंचायतों में शौचालय कुटीर के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं और पेंशन योजना से लेकर शासनकी ओर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए शासन से गुहार लगा रहे हैं परंतु इसके बावजूद भी इनको लाभ नहीं दिया जा रहा इन पंचायतों में तैनात सचिव रोजगार सहायक कोलारस शिवपुरी निवास कर रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण लोग अपने छोटे से काम के लिए भी उनके घरों के चक्कर लगाते हुए दिखाई देते हैं सिर्फ कागजों में विकास की इबादत सरपंच सचिव रोजगार सहायकों द्वारा लिख दी गई है मर्यादा अभियान से लेकर रोजगार गारंटी योजना तक यहां पर कागजों में चलाई गई है यदि आला जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर जांच करें तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा निकल कर आप सबके सामने आ सकता है और सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों पर 420 ई का मुकदमा दर्ज हो सकता है ग्राम पंचायत गोहरी के अंतर्गत आने वाले पट सारी गांव के ग्रामीण सरपंच सचिव रोजगार सहायक से परेशान है यहां पर निवासरत शादी योग्य लड़कों के विवाह तक नहीं हो पा रहे हैं इस गांव में इतनी समस्याएं व्याप्त हैं जिसके चलते लोग अपनी लड़कियों को यहां पर नहीं देते हैंऔर पट सारी से लाडकरणतक सड़क नहीं है जिसकीकी दूरी 5 किलोमीटर कीहै बीपीएल की बिजली कार्या होकर के डाल दी गई गोहरी ग्राम पंचायत में पट सारी आती हैओरगावमेखरजातक नहीं हैकागजोमेखरंजा बना दिया गया बारिश में ग्राम में चारो और कीचड़ व्याप्त हो जाता हैपंप वाली बिजली से ग्रामीण काम चला रहे हैं जिसके चलते रात्रि में लाइट डिमहो जाती है ग्राम के चिरौंजी काशीराम बुद्धू अखेराज प्रकाश धाकड़ नेबतायाकीयहां पर तालाब तक नहीं है शांति धाम का हेड पंपगावके बीच में टावर के पास हेडपपजाटव मोहल्ले में हेड पंप खराब पड़े हुए हैं जिसके चलते दूर-दूर से खेतों से 2 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ग्रामीण पानी ला पा रहे हैं ग्राम पंचायत गोहरी में सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा जमकर कागजों में शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है निर्माण कार्य कागजों में कराए गए हैं यदि इस पूरे निर्माण कार्यों की जांच कराई जाए तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा निकलके सामने आ सकता है
Tags
कोलारस
