आज होटल फूलराज में पेंशनरो की बैठक होगी आयोजित



कोलारस-भारतीय स्टेट बैंक इण्डिया शाखा एबी रोड कोलारस एवं शाखा बिंदल मार्केट के सौजन्य से तहसील कोलारस के समस्त पेंशनर बंधुओ की आज 15 मई बुधवार को शाम 4 बजे होटल फूलराज एवं रोड पर बैठक होगी। उक्त जानकारी पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष वीएस चतुर्वेदी ने दी। उन्होने बताया कि आज होने बाली बैठक में संगठन के समस्त सेवा निव्रत्त कर्मचारी उपस्थित रहेगे और बैंको में आ रही समस्याओ को भी बैठक में शाखा प्रबंधक के सामने रखा जायेगा उन्होने समस्त कोलारस पेंशनर महासंघ के साथियो से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म