कोचिंग सेंटरों में फायर एवं सुरक्षा की व्यवस्था नहीं पाई गई तो होगी कार्रवाई – कलेक्टर


वृक्षारोपण, जल संवर्धन के साथ ही विभिन्न कार्यों पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली 

 

कोचिंग सेंटर जिनके यहाँ सुरक्षा, फायर तथा पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। उनके विरूद्ध प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई । इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। उक्त टीम सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर सुरक्षा, फायर और पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन करेगी। जिन सेंटरों के पास सुविधाएं नहीं होंगीं, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मामले में प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगा। 
   कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शहर की सभी शैक्षणिक कोचिंग सेंटरों की जाँच करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं निगम के अधिकारियों के साथ टीम गठित की जाकर जाँच करने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन कोचिंग सेंटरों पर फायर एवं सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं, उन्हें तीन दिन का समय देकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी कोचिंग सेंटरों के पास अग्नि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होना चाहिए। इसके साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे, पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही उनके यहाँ कोचिंग ले रहे हर छात्र-छात्रा का पूरा बायोडाटा उपलब्ध होना आवश्यक है। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कोचिंग सेंटरों के साथ ही शहर के अन्य विकास कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, सीईओ विकास प्राधिकरण ग्वालियर श्री वीरेन्द्र सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. भरत जैन, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव सहित हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि शहर में नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड अथवा विकास प्राधिकरण जब भी कोई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करे तो उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस को भी अनिवार्यत: दे, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो सके। शहर में अवैध निर्माण के विरूद्ध भी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त ने दिए हैं। 
पशु चलित वाहनों पर करें कार्रवाई
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि गर्मी की स्थिति में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक पशुओं के द्वारा संचालित वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। पशुपालन विभाग अपनी टीम के साथ भ्रमण करे। उक्त अवधि में कोई भी पशु चलित वाहन संचालित पाया जाए तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। 
वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगों के प्रकरणों के निराकरण हेतु करें कार्रवाई
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा है कि जन-सुनवाई एवं अन्य मौकों पर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं के आवेदन एवं शिकायत पत्र प्राप्त होते हैं । इनके आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाना आवश्यक है। इसके लिए अनुविभागीय राजस्व सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें। निर्धारित दिवस पर एसडीएम एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से बैठकर ऐसे प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। यह व्यवस्था शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू की जाए। 
वाटर हार्वेस्टिंग के लिए चलाएं अभियान
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा है कि बरसात से पूर्व नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा है कि पूरे शहर में दो मंजिल से ऊपर के जितने भी भवन पिछले दो वर्ष में निर्माण हुए हैं, उनके यहां वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्यत: कराई जाए। व्यवसायिक भवनों में भी वाटर हार्वेस्टिंग होना चाहिए। जिन मकान मालिकों द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराई गई है, उन पर क्रॉस का लाल निशान लगाएं। 
    नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने इस संबंध में अपने सभी बिल्डिंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को प्रभावी रूप से कराएं। जिन मकान मालिकों द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराई जा रही है, उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जाए। 
सड़क  पर पड़े निर्माण सामग्री और कंडम वाहनो को करें जब्त
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि शहर के प्रमुख मार्गों पर लोगों द्वारा रखे गए भवन निर्माण सामग्री तथा कंडम वाहनों के कारण यातायात प्रभावित होने के साथ ही शहर गंदा न दिखे, इसके लिए जब्ती की कार्रवाई की जाए। उन्होंने राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 
शासकीय कार्यालयों में पक्षियों के लिए पानी रखने की व्यवस्था की जाए 
    कलेक्टर ने बैठक में कहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी शासकीय कार्यालयों में पक्षियों के लिए भी पानी रखने की व्यवस्था की जाना चाहिए। इस कार्य में सभी विभागीय अधिकारी भी अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी शासकीय कार्यालयों में पक्षियों के लिए सकोरों में पानी रखने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी आग्रह किया है कि वे सभी थानों में भी पक्षियों के लिए सकोरों में पानी रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 
वृक्षारोपण एवं जल संरचनाओं के लिए चलाएं अभियान
    कलेक्टर ने बैठक में वर्षा ऋतु में जिले भर में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने तथा बरसात से पूर्व जल संरचनाओं की साफ-सफाई के लिए कार्य करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण के लिए अभी से तैयारी की जाए। इसके साथ ही जल संरचनाओं की साफ-सफाई का अभियान भी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म