महाविद्यालय में किया गया है फर्जीवाड़ा कर घपला
 दीपक बत्स अनंतसिंह जाट कोलारस -  कोलारस में वैसे तो अधिकतर शासकीय कार्यालयों में व्यवस्थाएं हावी होती हुई दिखाई देती है और यदि हम शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो शासकीय विद्यालयों की बद से बदतर स्थिति किसी से छिपी नहीं है ऐसा ही हाल कोलारस की राई रोड पर स्थित शासकीय एस एम एस महाविद्यालय की दिखाई दे रही है यहां पर अनेक वर्षों से अंगद की तरह पांव जमाए बैठे प्रभारी प्राचार्य  प्रोपेसर पदस्थ हैं महाविद्यालय में अनेक बरसों से पदस्थ बाबू  सरकारी बजट को चपत लगा रहा है यहां पर  पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है सरकार द्वारा जहां बजट भेजा जाता है इस बजट को फर्जी तरीके से कागजी घोड़े दौड़ा करकार्यवाही कर ठिकाने लगाया गया है कॉलेज में कक्षाएं लगती हुई कभी भी दिखाई नहीं देती है यहां पर संचालित पेपरों में खुलेआम नकल कराई जाती है और पेपरों में प्राइवेट शिक्षकों की ड्यूटी लगवाई जाती हैऔर नकल कराने का ठेका तक लिया जाता है
दीपक बत्स अनंतसिंह जाट कोलारस -  कोलारस में वैसे तो अधिकतर शासकीय कार्यालयों में व्यवस्थाएं हावी होती हुई दिखाई देती है और यदि हम शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो शासकीय विद्यालयों की बद से बदतर स्थिति किसी से छिपी नहीं है ऐसा ही हाल कोलारस की राई रोड पर स्थित शासकीय एस एम एस महाविद्यालय की दिखाई दे रही है यहां पर अनेक वर्षों से अंगद की तरह पांव जमाए बैठे प्रभारी प्राचार्य  प्रोपेसर पदस्थ हैं महाविद्यालय में अनेक बरसों से पदस्थ बाबू  सरकारी बजट को चपत लगा रहा है यहां पर  पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है सरकार द्वारा जहां बजट भेजा जाता है इस बजट को फर्जी तरीके से कागजी घोड़े दौड़ा करकार्यवाही कर ठिकाने लगाया गया है कॉलेज में कक्षाएं लगती हुई कभी भी दिखाई नहीं देती है यहां पर संचालित पेपरों में खुलेआम नकल कराई जाती है और पेपरों में प्राइवेट शिक्षकों की ड्यूटी लगवाई जाती हैऔर नकल कराने का ठेका तक लिया जाता है
  प्रोफेसर द्वारा किया जा रहा है फर्जीवाड़ा महाविद्यालय में 
 कोलारस के एस एम एस महाविद्यालय में कई तरह की गतिविधियां संचालित की जाती है और इसका कार्य प्रोपेसर देखते हैं इनके द्वारा एनएसएस के शिविर लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जाता है और कागजों में संचालित सभी कार्य बता दिए जाते हैं जबकि अधिकांश छात्रों को इन कार्यों के बारे में जानकारी तक नहीं होती है फजीकागजीकार्यवाही कर लाखों का बजटहजम किया जा रहा है जब से कोलारस महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर पदस्थ हैं तब से लेकर आज तक लगाए गए एनएसएस शिविर में हुए खर्च का ब्यौरा देखा जाए तो घपला अपने आप में निकलकेसबके सामने आ जाएगा इनके द्वारा छात्र-छात्राओं से भेदभाव किया जाता है और जो इनकी जी हजूरी करता है उसको इनके द्वारा लाभ दिया जाता है इनके द्वारा अनेक कारनामे  महाविद्यालय में रहते हुए किए गए हैं 
यदि बारीकी से जांच की जाए तो निकल सकता है बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा महाविद्यालय में
  राई रोड पर स्थित महाविद्यालय में यदि बीते बरसों के रिकॉर्ड की जांच कराई जाए तो अनेक योजनाओं के संचालित करने के नाम पर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा निकल कर सामने आ सकता है यहां पर गांव की बेटी योजना एनएसएस द्वारा लगाया गया शिविर यहां तक कि पानी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर लाखों का बजट आता है परंतु यह बजट बड़ी चतुराई से अकाउंटेंट द्वारा सब के साथ मिलकर ठिकाने लगाया जा रहा है कोलारस के इस एकमात्र शासकीय एस एम एस महाविद्यालय में लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है प्रभारीप्राचार्य  और बरसों से पदस्थ स्टाफ की मनमानी चतुराई से यहां पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है विद्यार्थियोंको वह सुविधाएं नहीं दी जा रही जो सुविधाएं शासन द्वारा दी जाती हैं सरकार की योजनाओं में जमकर चपत लगाई गई है महाविद्यालय में जाकर यदि आला अधिकारी जांच करें तो फर्जीवाड़ा निकलकर सबके सामने आ सकता है
इनका कहना है 
कोलारस के एस एम एस महाविद्यालय में मनमानी बहुत दिनों से चल रही है इसका कारण यहां पर स्थाई प्राचार्य मौजूद नहीं है और स्टाफ अनेक वर्षों  से तैनात है यहां पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है आला अधिकारियों को महाविद्यालय की इस दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए 
राम सरैया
 युवा मोर्चा पदाधिकारी कोलारस 
इनका कहना है 
यह कोलारस विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय है जिसमें अनेक विद्यार्थी प्रवेश लेकरपढ़ने आते हैं परंतु महाविद्यालय में जमकर मनमानी और घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं और विद्यार्थियों को शासन तक की योजनाओं का लाभ इस महाविद्यालय में नहीं मिल पाता 
नवल सिंह सोलंकी 
पूर्व जनपद सदस्य कोलारस
Tags
कोलारस